सीमा पर तनाव के बीच अनंतनाग में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, पहलगाम इंस्पेक्टर का भी तबादला
Jammu kashmir news: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश का माहौल गर्म है। ऐसे में अनंतनाग पुलिस विभाग में भी बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। घटना के दौरान पहलगाम में तैनात इंस्पेक्टर रेयाज अहमद का भी तबादला कर दिया गया है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरी कश्मीर घाटी का माहौल गर्म है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रशासन ने बड़ा फेरबदल किया है। आतंकी घटना के समय पहलगाम पुलिस स्टेशन पर तैनात इंस्पेक्टर रेयाज अहमद का ट्रांसफर एएसपी कैंप ऐशमुकाम को कर दिया गया है। इनके साथ ही पांच और इंस्पेक्टर्स का तबादला किया गया है।
अनंतनाग जिले के एसएसपी कार्यलय से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार 6 थानों के अधिकारी बदले गए हैं। पहलगाम के रेयाज अहमद को जिले में भेजा गया है तो उनकी जगह पर पीर गुलजार अहमद को पहलगाम भेजा गया है। इसके अलावा अनंतनाग से इंस्पेक्टर अब्दुल राशिद को अशिमपुरा भेजा गया है। वहीं, निशार अहमद को भी अनंतनाग से शिरिगुफवारा भेजा गया है। वहीं शिरिगुफवारा के इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह को अनंतनाग ट्रांसफर किया गया है। इंस्पेक्टर परवेज अहमद को जिले से कोकेरनाग भेजा गया है।
पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच पुलिस विभाग में किया गया यह फेरबदल स्थानीय पुलिस की बढ़ती तैयारी को दिखाती है। कश्मीर घाटी में स्थानीय पुलिस ही सेना के साथ मिलकर आतंकियों का मुकाबला करती है।
इससे पहले 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने दोनों देशों के बीच के तनाव को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। आज संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव ने भी भारत और पाकिस्तान से शांति बरतने की अपील की है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले ही कह चुके हैं कि देश मानवता को शर्मसार करने वाले इस अपराध के लिए आतंकवादियों को क्षमा नहीं करेगा। हम दुनिया के किसी भी कोने में या दुनिया के छोर तक जाकर आतंकवादियों को और उनके समर्थकों को इसके लिए सजा देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।