जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने की रच रहे थे साजिश, 7 आतंकियों की संपत्ति जब्त; सभी PoK में हैं
- फरवरी 2023 में विशेष NIA अदालत ने 13 सक्रिय आतंकियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए थे। ये आतंकी चेनाब घाटी और जम्मू-कश्मीर के अन्य हिस्सों में अशांति फैलाने और भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश में शामिल थे।
विशेष एनआईए अदालत की अनुमति के बाद, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को किश्तवाड़ जिले में सात आतंकियों की संपत्तियों को जब्त कर लिया। ये सभी आतंकी वर्तमान में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में छिपे हुए हैं। किश्तवाड़ के एसएसपी जावेद इकबाल ने बताया, "विशेष एनआईए अदालत के निर्देश पर, पुलिस टीमों ने राजस्व अधिकारियों और मजिस्ट्रेटों की उपस्थिति में इन सात आतंकियों की संपत्तियों को जब्त किया। ये आतंकी PoK में छिपे हुए हैं।"
गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी नेटवर्क की आर्थिक जड़ों को खत्म करने के लिए यह कार्रवाई की गई है। फरवरी 2023 में विशेष एनआईए अदालत ने किश्तवाड़ के 13 सक्रिय आतंकियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए थे। सितंबर 2023 में उन्हें "घोषित अपराधी" (प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर्स) घोषित कर दिया गया था।
घोषित अपराधियों की सूची
- शहनवाज कंठ उर्फ मुन्ना उर्फ उमर (हुल्लार)
2. नईम अहमद उर्फ आमिर उर्फ गाजी (गुंदना)
3. मोहम्मद इकबाल उर्फ बिलाल (किचलू मार्केट)
4. शहनवाज उर्फ नईम (चिरूल पद्यारना)
5. जाविद हुसैन गिरी उर्फ मुजम्मिल (कुंदली पोचल)
6. बशीर अहमद मुगल (जुगना)
7. गाजी-उल-दीन (जुगना)
8. सत्तार दीन उर्फ रजब उर्फ सैफुल्लाह (जुगना)
9. इम्तियाज अहमद उर्फ दाऊद (बंदरना)
10. शबीर अहमद (कीथेर बोंजवाह)
11. मोहम्मद रफीक कीन (पटनाजी बोंजवाह)
12. मुजफ्फर अहमद (सेमना कॉलोनी)
13. आजाद हुसैन (अफानी पड्डर)
आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता
इन आतंकियों पर एनआईए की एफआईआर संख्या 272/2022 के तहत आईपीसी की धारा 120-बी, 121-ए और यूएपीए की धारा 13, 18, 39 के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार, ये आतंकी चेनाब घाटी और जम्मू-कश्मीर के अन्य हिस्सों में अशांति फैलाने और भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश में शामिल थे।
पुलिस ने बताया कि इन आतंकियों ने "स्लीपर सेल" को सक्रिय किया और अलगाववादी नेताओं के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने की साजिश रची।
ड्रोन बीटिंग से दी गई थी सूचना
पिछले साल पुलिस ने ड्रम बजवाकर स्थानीय जनता को इन आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी दी थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डोडा जिले के 118 आतंकी भी पाकिस्तान और PoK में छिपे हुए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस का यह कदम आतंकियों के नेटवर्क को कमजोर करने और क्षेत्र में शांति स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।