Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़jammu and kashmir Sopore encounter security forces search operation firing from both side

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन के दौरान गोलीबारी

जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में सुरक्षाबलों और पुलिसबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई। सर्च ऑपरेशन के दौरान गोलियां चली। आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है।

Gaurav Kala एएनआई, सोपोरSun, 19 Jan 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on

जम्मू और कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और पुलिस की टीम की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को बताया कि एक ठिकाने पर सर्च ऑपरेशन के दौरान छिपे आतंकियों ने गोलियां चलाई। जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। सेना ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है।

सुरक्षा बलों द्वारा सर्च अभियान सोपोर के जालूरा क्षेत्र में चलाया जा रहा है। यहां दोनों ओर से गोलियों की आवाजें सुनाई दे रही हैं। गोलीबारी के बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया गया है। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि सोपोर पुलिस जिले के गुज्जरपेटी जालुरा में तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, "पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा सोपोर के ज़ालूरा क्षेत्र में सर्च ऑपरशन के दौरान आतंकियों के एक ठिकाने का पता लगाया। टीम जैसे ही उस इलाके के पास जाने लगी, उसी दौरान अंदर से गोलीबारी शुरू हो गई। हमने भी जवाब में फायरिंग शुरू कर दी है। सेना ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है।"

ये भी पढ़ें:'कश्मीर में मारे गए 60% आतंकी पाक के', सेना प्रमुख ने LAC का भी बताया ताजा हाल

सोपोर में दो संदिग्ध गिरफ्तार

इससे पहले बीते वर्ष 21 दिसंबर को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत सोपोर के डांगीवाचा क्षेत्र में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से हथियार, गोला-बारूद और मोबाइल फोन बरामद किए।

गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की पहचान राशिद अहमद भट और साजिद इस्माइल हरू के रूप में हुई है। दोनों अरवानी बिजबिहारा के निवासी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें