जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन के दौरान गोलीबारी
जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में सुरक्षाबलों और पुलिसबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई। सर्च ऑपरेशन के दौरान गोलियां चली। आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है।
जम्मू और कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और पुलिस की टीम की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को बताया कि एक ठिकाने पर सर्च ऑपरेशन के दौरान छिपे आतंकियों ने गोलियां चलाई। जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। सेना ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है।
सुरक्षा बलों द्वारा सर्च अभियान सोपोर के जालूरा क्षेत्र में चलाया जा रहा है। यहां दोनों ओर से गोलियों की आवाजें सुनाई दे रही हैं। गोलीबारी के बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया गया है। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि सोपोर पुलिस जिले के गुज्जरपेटी जालुरा में तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, "पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा सोपोर के ज़ालूरा क्षेत्र में सर्च ऑपरशन के दौरान आतंकियों के एक ठिकाने का पता लगाया। टीम जैसे ही उस इलाके के पास जाने लगी, उसी दौरान अंदर से गोलीबारी शुरू हो गई। हमने भी जवाब में फायरिंग शुरू कर दी है। सेना ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है।"
सोपोर में दो संदिग्ध गिरफ्तार
इससे पहले बीते वर्ष 21 दिसंबर को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत सोपोर के डांगीवाचा क्षेत्र में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से हथियार, गोला-बारूद और मोबाइल फोन बरामद किए।
गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की पहचान राशिद अहमद भट और साजिद इस्माइल हरू के रूप में हुई है। दोनों अरवानी बिजबिहारा के निवासी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।