Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़Gurez Bandipora assembly election result 2024 Kashmir where 98 percent Muslims BJP lagged behind by just 1100 votes

कश्मीर की वो सीट जहां 98% मुसलमान, BJP सिर्फ 1100 वोट से रह गई पीछे

  • Jammu-Kashmir Election Results 2024: गुरेज विधानसभा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नजीर अहमद खान ने लगभग 1100 वोटों के मामूली अंतर से भाजपा के फकीर मोहम्मद खान को हराया। इस सीट पर हुए नतीजों ने सभी राजनीतिक पंडितों को चौंका दिया, क्योंकि मुस्लिम बाहुल्य होने के बावजूद भाजपा यहां इतने कम वोटों से हारी।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 01:58 PM
share Share

Jammu-Kashmir Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। इस चुनाव में गुरेज विधानसभा सीट पर चुनावी टक्कर काफी दिलचस्प देखने को मिली। इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नजीर अहमद खान ने लगभग 1100 वोटों के अंतर से भाजपा के फकीर मोहम्मद खान को हराया। इस सीट पर हुए नतीजों ने सभी राजनीतिक पंडितों को चौंका दिया, क्योंकि मुस्लिम बाहुल्य होने के बावजूद भाजपा यहां इतने कम वोटों से हारी।

गुरेज विधानसभा सीट जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में स्थित है। यह सीट 2024 के विधानसभा चुनावों में एक प्रमुख सीट के रूप में उभरी। इस क्षेत्र की आबादी के सामाजिक और सांस्कृतिक परिदृश्य को देखते हुए यह सीट अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित है। राज्य के तीसरे चरण के चुनाव में 1 अक्टूबर को यहां मतदान हुआ था।

गुरेज विधानसभा सीट बारामूला लोकसभा सीट का हिस्सा है। 2024 के लोकसभा चुनावों में बारामूला से निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल राशिद शेख ने जीत दर्ज की थी, जिन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के वाइस प्रेसिडेंट उमर अब्दुल्ला को पराजित किया। उम्मीदवारों की बात करें तो इस विधानसभा चुनाव में गुरेज सीट पर पांच प्रमुख उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें फकीर मोहम्मद खान (BJP), गुलाम रसूल (निर्दलीय), मोहम्मद हमजा लोन (JKPF), नज़ीर अहमद खान (JKNC), और निसार अहमद लोन (JKDPAZ) चुनावी मैदान में थे।

गुरेज में इस बार 78.04% की रिकॉर्ड तोड़ मतदाता भागीदारी देखी गई, जिसमें कुल 21,982 पंजीकृत मतदाता थे। इनमें से 11,317 पुरुष और 10,438 महिलाएं थीं। यह सीट भौगोलिक रूप से पीओके और लद्दाख की सीमाओं से जुड़ा हुआ है और हमेशा से राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र रही है। इस बार का चुनाव यहां के राजनीतिक माहौल के बदलते स्वरूप को दिखाता है जिसमें भाजपा ने मुस्लिम बहुल क्षेत्र में भी अपना असर दिखाया, जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपनी पकड़ बनाए रखी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें