Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़6 soldiers injured in landmine explosion in Jammu and Kashmir Rajouri near LoC

जम्मू कश्मीर में LoC के पास बारूदी सुरंग विस्फोट, सेना के छह जवान घायल

अधिकारियों ने बताया कि सुबह के समय जब जवान गश्त पर थे। इसी दौरान सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर नौशेरा सेक्टर में खंबा फोर्ट के पास एक जवान का पैर गलती से बारूदी सुरंग के ऊपर रखा गया।

Pramod Praveen भाषा, जम्मूTue, 14 Jan 2025 03:28 PM
share Share
Follow Us on

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के करीब स्थित एक गांव में मंगलवार को बारूदी सुरंग में विस्फोट हो जाने से सेना के कम से कम छह जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि सुबह के समय जब जवान गश्त पर थे। इसी दौरान सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर नौशेरा सेक्टर में खंबा फोर्ट के पास एक जवान का पैर गलती से बारूदी सुरंग के ऊपर रखा गया। इसके कारण उसमें विस्फोट हो गया। उन्होंने बताया कि घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।

अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ को रोकने के लिए नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों में बारूदी सुरंगें बिछाई गई हैं, जो कभी-कभी बारिश के कारण बह जाती हैं और इससे इस तरह की दुर्घटनाएं होती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें