3 terrorists have been killed in Kathua encounter 3 soldiers martyred terrorists were seen asking for water कठुआ एनकाउंटर में अब तक 3 आतंकवादी ढेर, 3 जवान भी शहीद; पानी मांगते दिखे दहशतगर्द, Jammu-and-kashmir Hindi News - Hindustan
Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़3 terrorists have been killed in Kathua encounter 3 soldiers martyred terrorists were seen asking for water

कठुआ एनकाउंटर में अब तक 3 आतंकवादी ढेर, 3 जवान भी शहीद; पानी मांगते दिखे दहशतगर्द

  • सुरक्षाबलों का मानना है ये वही आतंकी हैं जो रविवार की शाम को हिरानगर सेक्टर के संयाल गांव के पास एक छोटे मुठभेड़ के बाद वहां से भागने में सफलता पाई थी।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 05:45 AM
share Share
Follow Us on
कठुआ एनकाउंटर में अब तक 3 आतंकवादी ढेर, 3 जवान भी शहीद; पानी मांगते दिखे दहशतगर्द

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के सुफैन क्षेत्र में गुरुवार को हुई एक मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के तीन जवान शहीद हो गए। सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को भी मार गिराया। यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षाबलों की एक टीम जंगल में तलाशी ले रही थी। अचानक घात लगाए हुए आतंकियों की ओर से फायरिंग शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में डिप्टी सुपरिटेंडेंट पुलिस (DSP) धीरज कटोच, दो अन्य पुलिसकर्मी और 1 PARA (स्पेशल फोर्सेस) के एक सैनिक भी घायल हो गए। पूरे इलाके को घेर लिया गया है और अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मारे गए पुलिसकर्मियों में एक हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल शामिल हैं। मुठभेड़ स्थल से शवों को अभी तक नहीं निकाला जा सका है क्योंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है। एक अधिकारी ने देर रात बताया कि गोलीबारी पूरे दिन चलती रही। घायलों को कटुआ और जम्मू के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

सुरक्षाबलों का मानना है ये वही आतंकी हैं जो रविवार की शाम को हिरानगर सेक्टर के संयाल गांव के पास एक छोटे मुठभेड़ के बाद वहां से भागने में सफलता पाई थी। सुफैन के जंगल संयाल गांव से करीब 35 किलोमीटर दूर हैं। सुरक्षा बलों ने उन आतंकवादियों को एक दूरस्थ पहाड़ी झोपड़ी में घेर लिया था। इन झोपड़ियों के घुमंतू पशुपालक अपने मवेशियों के साथ इलाके में बनाते हैं। हालांकि, आतंकवादी वहां से भाग निकलने में सफल हो गए जिसके बाद पूरे क्षेत्र में उनका पीछा किया गया।

सर्च ऑपरेशन अब चौथे दिन में प्रवेश कर चुका है। इसमें सेना, एनएसजी, बीएसएफ, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की टीम लगी हुई है। इस दौरान बुलेटप्रूफ वाहन, UAVs, ड्रोन और स्निफर डॉग्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। सोमवार को सर्च टीमों ने एम4 कार्बाइन के चार लोडेड मैगजीन, दो ग्रेनेड, एक बुलेटप्रूफ जैकेट, स्लीपिंग बैग, ट्रैकसूट और IED बनाने वाली सामग्री बरामद की। इसके बाद एक और महत्वपूर्ण सुराग मिला जब डिंगा अंब गांव की एक महिला ने दो आतंकियों को सैनिकों के कपड़ों में पानी मांगते हुए देखा। इसके बाद सर्च ऑपरेशन बढ़ा दिया गया।

आतंकी के भागने के संभावित रास्तों को बंद करने के लिए जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग और सीमा क्षेत्रों से जुड़ी सड़कों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। राजौरी जिले में सुरक्षाबलों ने थानामंडी के मनीयाल गली जंगलों में एक आतंकवादी अड्डा ढूंढ निकाला, जहां से कई राउंड गोली, एक ग्रेनेड, गैस सिलेंडर, सौर पैनल और खाने के सामान बरामद की गईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।