Hindi Newsविदेश न्यूज़Zelensky congratulated Donald Trump on his great victory and also expressed his desire to meet him

जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप को दी शानदार जीत की बधाई, मिलने की भी जता दी इच्छा

  • जेलेंस्की ने कहा कि मैं राष्ट्रपति ट्रंप को व्यक्तिगत रूप से बधाई देने और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ यूक्रेन की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा करने की प्रतीक्षा कर रहा हूं।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 01:58 PM
share Share
Follow Us on

रूस के साथ बीते काफी समय से यु्द्ध लड़ रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिक के राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत के लिए बधाई दी है। सा ही उन्होंने ट्रंप के साथ अपनी मुलाकात को याद किया है। जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''डोनाल्ड ट्रंप को उनकी शानदार चुनावी जीत पर बधाई!''

जेलेंस्की आगे लिखते हैं, ''मुझे सितंबर में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हमारी शानदार मुलाकात याद है, जब हमने यूक्रेन-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी, विक्ट्री प्लान और रूस द्वारा यूक्रेन पर हो रहे आक्रमण को समाप्त करने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की थी। मैं राष्ट्रपति ट्रंप के वैश्विक मामलों में शक्ति के माध्यम से शांति के दृष्टिकोण के प्रति उनके प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं। यही वह सिद्धांत है जो व्यावहारिक रूप से यूक्रेन में न्यायपूर्ण शांति लाने के करीब ला सकता है। मुझे उम्मीद है कि हम इसे एक साथ कार्रवाई में बदलेंगे।''

उन्होंने कहा, ''हम राष्ट्रपति ट्रंप की निर्णायक नेतृत्व में एक मजबूत संयुक्त राज्य अमेरिका के युग की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हम संयुक्त राज्य अमेरिका में यूक्रेन के लिए मजबूत द्विदलीय समर्थन की निरंतरता पर निर्भर हैं। हम राजनीतिक और आर्थिक सहयोग को विकसित करने के इच्छुक हैं, जो हमारे दोनों देशों के लिए लाभकारी होगा। यूरोप की सबसे मजबूत सैन्य शक्तियों में से एक के रूप में, यूक्रेन अपने सहयोगियों के समर्थन से यूरोप और ट्रांसाटलांटिक समुदाय में दीर्घकालिक शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।''

जेलेंस्की ने कहा कि मैं राष्ट्रपति ट्रंप को व्यक्तिगत रूप से बधाई देने और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ यूक्रेन की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा करने की प्रतीक्षा कर रहा हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें