जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप को दी शानदार जीत की बधाई, मिलने की भी जता दी इच्छा
- जेलेंस्की ने कहा कि मैं राष्ट्रपति ट्रंप को व्यक्तिगत रूप से बधाई देने और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ यूक्रेन की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा करने की प्रतीक्षा कर रहा हूं।
रूस के साथ बीते काफी समय से यु्द्ध लड़ रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिक के राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत के लिए बधाई दी है। सा ही उन्होंने ट्रंप के साथ अपनी मुलाकात को याद किया है। जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''डोनाल्ड ट्रंप को उनकी शानदार चुनावी जीत पर बधाई!''
जेलेंस्की आगे लिखते हैं, ''मुझे सितंबर में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हमारी शानदार मुलाकात याद है, जब हमने यूक्रेन-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी, विक्ट्री प्लान और रूस द्वारा यूक्रेन पर हो रहे आक्रमण को समाप्त करने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की थी। मैं राष्ट्रपति ट्रंप के वैश्विक मामलों में शक्ति के माध्यम से शांति के दृष्टिकोण के प्रति उनके प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं। यही वह सिद्धांत है जो व्यावहारिक रूप से यूक्रेन में न्यायपूर्ण शांति लाने के करीब ला सकता है। मुझे उम्मीद है कि हम इसे एक साथ कार्रवाई में बदलेंगे।''
उन्होंने कहा, ''हम राष्ट्रपति ट्रंप की निर्णायक नेतृत्व में एक मजबूत संयुक्त राज्य अमेरिका के युग की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हम संयुक्त राज्य अमेरिका में यूक्रेन के लिए मजबूत द्विदलीय समर्थन की निरंतरता पर निर्भर हैं। हम राजनीतिक और आर्थिक सहयोग को विकसित करने के इच्छुक हैं, जो हमारे दोनों देशों के लिए लाभकारी होगा। यूरोप की सबसे मजबूत सैन्य शक्तियों में से एक के रूप में, यूक्रेन अपने सहयोगियों के समर्थन से यूरोप और ट्रांसाटलांटिक समुदाय में दीर्घकालिक शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।''
जेलेंस्की ने कहा कि मैं राष्ट्रपति ट्रंप को व्यक्तिगत रूप से बधाई देने और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ यूक्रेन की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा करने की प्रतीक्षा कर रहा हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।