Hindi Newsविदेश न्यूज़You are not the President Musk son publicly silenced Trump VIDEO VIRAL

आप राष्ट्रपति नहीं हैं… सरेआम मस्क के बेटे ने कर दी ट्रंप की बोलती बंद? VIDEO वायरल

  • एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मस्क का बेटा एक्स कभी नाक में उंगली डालता नजर आया तो कभी अपने पिता की नकल उतारता दिखा। इस दौरान कैमरे में रिकॉर्ड वीडियो वायरल हो रहा है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 08:55 AM
share Share
Follow Us on
आप राष्ट्रपति नहीं हैं… सरेआम मस्क के बेटे ने कर दी ट्रंप की बोलती बंद? VIDEO वायरल

दुनिया के सबसे चर्चित टेक टाइकून एलन मस्क और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात के दौरान ऐसा कुछ हुआ जिसने पूरी मीडिया का ध्यान खींच लिया। लेकिन चर्चा मस्क के नए सरकारी विभाग DOGE या सरकारी कर्मचारियों की छंटनी पर नहीं थी, बल्कि सुर्खियों में था उनका चार साल का बेटा X Æ ‘X’ A-Xii, जिसे लोग प्यार से ‘लिटिल एक्स’ कहते हैं।

एक्स ने कर दी ट्रंप की बोलती बंद

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मस्क का बेटा एक्स कभी नाक में उंगली डालता नजर आया तो कभी अपने पिता की नकल उतारता दिखा। लेकिन असली मजा तब आया जब उसने ट्रंप की ओर देखकर कहा, "मैं आपका मुंह बंद करवाना चाहता हूं!" पहले तो ट्रंप ने इसे नजरअंदाज किया, मगर जब एक्स ने दोबारा कहा, "आप राष्ट्रपति नहीं हैं, आपको जाना चाहिए!" तो ट्रंप का चेहरा तमतमा उठा। हालांकि, ट्रंप ने खुद को संभाला और बच्चे की बातों को अनसुना कर दिया, लेकिन मीडिया के कैमरों ने यह सब कैद कर लिया।

एक्स बना सेंटर ऑफ अट्रैक्शन

इस दौरान एलन मस्क ने नए डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) की घोषणा की और सरकारी विभागों से कहा कि वे छंटनी और नई भर्तियों पर रोक लगाने में DOGE का सहयोग करें। जब उनसे गाजा मुद्दे पर उनकी पुरानी टिप्पणियों के बारे में पूछा गया तो मस्क ने माना कि जो कुछ भी वह कह रहे हैं उसमें से कुछ गलत भी हो सकता है। हालांकि, इन तमाम अहम बातों के बीच मस्क के बेटे पर सबकी ध्यान गई।

ट्रंप और मस्क की अदालती जंग पर भी बनी खबर

इस हाई-प्रोफाइल मीटिंग से पहले मस्क ने ट्रंप को 10 मिलियन डॉलर देकर एक मुकदमे का निपटारा किया। यह मामला तब शुरू हुआ था जब जनवरी 2021 के कैपिटल हिल दंगों के बाद मस्क की सोशल मीडिया कंपनी एक्स ने ट्रंप के अकाउंट पर कार्रवाई की थी।

मस्क का बेटे एक्स और ट्रंप के साथ पुराना नाता भी मीडिया की नजरों में रहा है। राष्ट्रपति चुनाव की रात भी वह मस्क के साथ ट्रंप परिवार की तस्वीर में मौजूद था, जहां ट्रंप ने उसे "गॉर्जियस, परफेक्ट बॉय" कहा था।

यहां देखें वीडियो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें