बलूचिस्तान में फिर होगा बवाल? 'द साबरमती रिपोर्ट' को योगी ने UP में किया टैक्स फ्री; टॉप 5 न्यूज
- एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने बलूचिस्तान में सेना तैनात करने का आदेश जारी कर दिया है। गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ उत्तरप्रदेश में टैक्स फ्री हो गई है। पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें।
बलूचिस्तान में बगावत के सुर तेज; अब सेना की कार्रवाई से सुलग सकते हैं हालात
पाकिस्तान की सरकार अक्सर अपने ही राज्य बलूचिस्तान के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार करती है। पाक सरकार के इस रवैये के चलते अक्सर बलूचिस्तान में विरोधी सुर उभरने लगते हैं। अब एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने बलूचिस्तान में सेना तैनात करने का आदेश जारी कर दिया है। 19 नवंबर को इस्लामाबाद में हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद इस फैसले की घोषणा की गई, जिसमें प्रधानमंत्री के साथ उनकी कैबिनेट, बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री और सेना के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। इस फैसले का उद्देश्य बगावती गुटों का सफाया करना है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इससे स्थिति और विस्फोटक हो सकती है। यहां पढ़ें पूरी खबर
जानकारी मिली है कि बढ़ा वोट हमारा है; फडणवीस ने बताई नतीजों से पहले खुशी की वजह
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार 65 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। यह वोटिंग बीते तीन दशकों में सबसे अधिक है और 2019 के मुकाबले 4 फीसदी अधिक है। इस आंकड़े के आने के बाद से ही कयास लग रहे हैं कि आखिर वोटिंग ज्यादा होने से किसे फायदा मिलेगा। अब इस पर डिप्टी सीएम और वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि यह बढ़ा हुआ वोट हमारे लिए खुशी की वजह है और हमारा भरोसा है कि महिलाएं ज्यादा निकली हैं, जिसकी वजह से आंकड़ा बढ़ा है। इससे हमारी जीत का रास्ता साफ होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
'द साबरमती रिपोर्ट' UP में टैक्स फ्री, योगी ने किया ऐलान, बताया क्यों लिया फैसला
गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ उत्तरप्रदेश में टैक्स फ्री हो गई है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ लखनऊ के प्लासियो मॉल में फिल्म देखी और टैक्स फ्री करने का ऐलान किया। इस दौरान फिल्म के कलाकार और इससे जुड़े लोग भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने यह भी बताया कि क्यों फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है। सीएम योगी ने कहा कि हर भारतीय को यह फिल्म देखनी चाहिए और देश व समाज में वैमनस्यता पैदा कर रहे लोगों को एक्सपोज करना चाहिए। उस सच्चाई के पास जाने का प्रयास करना चाहिए, जो लोग राजनीतिक स्वार्थ के लिए वैमनस्यता पैदा कर रहे हैं, उन्हें पहचानना चाहिए और सभी के सामने उन्हें एक्सपोज करने की आवश्यकता है। यहां पढ़ें पूरी खबर
अभिषेक बच्चन शादी से कैंसर की तुलना पर हुए हैरान, बताया- अपकमिंग फिल्म का किस्सा
अभिषेक बच्चन अपकमिंग फिल्म आई वॉन्ट टु टॉक को लेकर एक्साइटेड हैं। यह फिल्म शूजित सरकार के दोस्त की जिंदगी से इंस्पायर्ड है जिन्हें कैंसर है। अभिषेक फिल्म में अर्जुन बने हैं। उन्हें जीने के लिए 100 दिन का वक्त मिलता है। अभिषेक बच्चन ने शूजित सरकार से बातचीत में कहा कि वह हर परिस्थिति को कंट्रोल नहीं कर सकते। इसलिए हंसी-मजाक का सहारा लेते हैं। अभिषेक ने बताया कि शूजित के दोस्त ने जब शादी की तुलना कैंसर से की तो वह काफी हैरान थे। यहां पढ़ें पूरी खबर
पर्थ टेस्ट के दौरान टीम इंडिया से जुड़ेंगे रोहित शर्मा, जानिए कब खेलेंगे मैच
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में नहीं खेलेंगे। लेकिन दूसरे मैच में वह टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वह पहले टेस्ट मैच के दौरान टीम से जुड़ेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा पर्थ में 24 नवंबर को भातीय टीम में शामिल होंगे। पहले टेस्ट के तीसरे दिन रोहित भारतीय टीम के साथ नजर आ सकते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।