Hindi Newsविदेश न्यूज़Will Sheikh Hasina return Yunus government is preparing a plan will India be assured

शेख हसीना की होगी वापसी? प्लान तैयार कर रही यूनुस सरकार, क्या भारत होगा राजी

  • बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद रफीकुल आलम ने बताया कि भारत और बांग्लादेश के बीच हुए प्रत्यर्पण समझौते के तहत हसीना को वापस लाने के लिए दस्तावेज भेजने की तैयारी चल रही है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 11:06 AM
share Share
Follow Us on
शेख हसीना की होगी वापसी? प्लान तैयार कर रही यूनुस सरकार, क्या भारत होगा राजी

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को वापस बुलाने के लिए बांग्लादेश जरूरी दस्तावेज भारत भेजने की तैयारी में है। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद रफीकुल आलम ने बताया कि भारत और बांग्लादेश के बीच हुए प्रत्यर्पण समझौते के तहत हसीना को वापस लाने के लिए दस्तावेज भेजने की तैयारी चल रही है।

बांग्लादेशी अखबार प्रथम आलो की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वे अब कूटनीतिक स्तर पर भारत के जवाब का इंतजार करेंगे। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, जुलाई में हुए जनआंदोलन के दौरान देश में हुई हिंसा और हत्याओं की जांच के लिए मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार हसीना को वापस बुलाना चाहती है।

पहले भारत ने नहीं की थी कोई टिप्पणी

गौरतलब है कि बीते साल 5 अगस्त को जनआंदोलन के कारण शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद वह बांग्लादेश छोड़कर भारत आ गई थीं। दिसंबर 2024 में बांग्लादेश सरकार ने भारत को वर्बल नोट (कूटनीतिक संदेश) भेजकर उनकी वापसी की मांग की थी, जिसका भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने संज्ञान लिया था, लेकिन उस समय इस पर कोई टिप्पणी नहीं की थी।

हसीना पर दर्ज हैं इतने केस

हसीना के देश छोड़ने के बाद उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज किए गए। छात्र नेता सईदुर रहमान की हत्या के मामले में हसीना समेत 143 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। उनके खिलाफ कुल 233 आपराधिक मामले दर्ज हुए, जिनमें 198 मामलों में हत्या के आरोप शामिल हैं। बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने हसीना समेत 143 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया है। अब, विदेश मंत्रालय का दावा है कि उनकी वापसी के लिए भारत को आवश्यक दस्तावेज भेज दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें