Hindi Newsविदेश न्यूज़Why World Largest American Airlines Grounds All US Flights On Christmas Eve

फिर शुरू हुईं अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ानें, क्रिसमस ईव पर मच गई थी अफरा-तफरी

  • यह समस्या क्रिसमस ईव की सुबह उत्पन्न हुई, जब यात्रा का रिकॉर्ड बनने की उम्मीद थी। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन से एक नोट में कहा गया कि एयरलाइन ने सभी उड़ानों को रद्द करने का अनुरोध किया है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, वाशिंगटनTue, 24 Dec 2024 08:24 PM
share Share
Follow Us on

दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइन ऑपरेटर अमेरिकन एयरलाइंस ने तकनीकी समस्या के कारण मंगलवार को देशभर में अपनी उड़ानें कुछ समय के लिए रोक दीं। उड़ानों में यह रुकावट ऐसे समय आयी, जब क्रिसमस के मौके पर यात्रियों की भारी भीड़ है। संघीय नियामकों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर उड़ान रोकने का आदेश जारी किए जाने के लगभग एक घंटे बाद विमानों को उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई।

भारतीय समयानुसार शाम साढ़े पांच बजे से ठीक पहले, संघीय विमानन प्रशासन ने एयरलाइन के अनुरोध पर अमेरिका में अमेरिकन एयरलाइंस की सभी उड़ानों को रोकने का आदेश दिया। अमेरिकन एयरलाइंस ने अपनी पूरी प्रणाली में तकनीकी समस्या की सूचना दी थी। विमानन कंपनी की उड़ानों से लाखों लोग छुट्टियों के लिए यात्रा कर रहे थे।

एफएए के आदेशों पर अंकित समय के अनुसार, उड़ानों को एक घंटे तक रोका गया। विमानन कंपनी ने यह नहीं बताया कि किस तकनीकी समस्या के कारण उड़ानें रोकी गईं तथा एयरलाइन ने टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, विभिन्न हवाई अड्डों पर फ्लाइट रद्द होने की घोषणा उस वक्त की गई जब हजारों यात्री बोर्डिंग के लिए तैयार खड़े थे। एक वीडियो में देखा गया कि एक हवाई अड्डे पर एयरलाइन यात्रियों को सूचित कर रही है कि "वे हर 15 मिनट में एक अपडेट देंगे और स्थिति के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे... हमारा सिस्टम डाउन है और हम क्रू को बोर्ड नहीं कर पा रहे हैं या किसी यात्री को चढ़ने नहीं दे पा रहे हैं... हम इस पर काम कर रहे हैं।"

ये भी पढ़ें:यहां तो हमला करते हैं; PM के क्रिसमस सेलिब्रेशन में जाने पर ईसाई संस्था का तंज
ये भी पढ़ें:Merry Christmas 2024 : क्रिसमस पर फैमिली और फ्रेंड्स को भेजें ये टॉप 10 विशेज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें