Hindi Newsविदेश न्यूज़Why is China happy with the India Pakistan war what is the inside story of the Dragon intelligence move

भारत-पाकिस्तान जंग से चीन क्यों है खुश, ड्रैगन की खूफिया चाल की क्या है इनसाइड स्टोरी

भारत और पाकिस्तान की दुश्मनी अब चीन के लिए खुफिया जानकारी बटोरने का हथियार बन गई है। लड़ाई के नाम पर ड्रैगन भारत की खुफिया जानकारी पर नजर रख रहा है।

Himanshu Tiwari रॉयटर्सSun, 11 May 2025 03:23 AM
share Share
Follow Us on
भारत-पाकिस्तान जंग से चीन क्यों है खुश, ड्रैगन की खूफिया चाल की क्या है इनसाइड स्टोरी

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष का सबसे ज्यादा फायदा अगर किसी को हो रहा है, तो वो चीन है। पर्दे के पीछे बैठा ड्रैगन इस पूरे टकराव को दूरबीन से नहीं, बल्कि अपने सैटेलाइट्स, जहाजों और पाकिस्तान के जरीए बारीकी से देख रहा है। उसकी दिलचस्पी इस बात में नहीं है कि कौन जीतेगा, बल्कि इस बात में है कि भारत का कौन सा हथियार कितना ताकतवर है और किस हाल में इस्तेमाल हो रहा है।

भारत-पाक युद्ध से चीन को क्या फायदा?

इस पूरे घटनाक्रम में चीन को जो सबसे बड़ा फायदा मिल रहा है, वो असली युद्ध के हालात में उसके हथियारों की टेस्टिंग है। पाकिस्तान के जरिए चीन अपने बनाए हथियारों को भारत के खिलाफ इस्तेमाल करवा रहा है और फिर उसकी क्षमता का पूरा डेटा खुद इकट्ठा कर रहा है। इससे चीनी सेना को भारत की ताकत, उसकी मिसाइल डिफेंस और जवाबी हमलों की रणनीति की गहराई से जानकारी मिल रही है।

सिर्फ जमीनी जंग ही नहीं, चीन समंदर और आसमान में भी सक्रिय है। हिंद महासागर में उसके दर्जनों मछली पकड़ने वाले जहाज भारतीय नौसैनिक अभ्यास के पास मंडरा रहे हैं, जिनमें से कई जहाज खुफिया जासूसी का काम करते हैं। ओपन-सोर्स रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 मई को भारत की नेवी की ड्रिल के पास 224 चीनी जहाज एक साथ देखे गए, जो संयोग नहीं, सोची-समझी रणनीति का हिस्सा थे।

ये भी पढ़ें:भारत से सीजफायर के बाद पाकिस्तान ने की चीन से बात, कहा- आने वाले दिनों में...
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान की पिटाई देख 'शांति-शांति' करने लगा चीन, बोला- बात आगे बढ़ी तो...

खुफिया चाल चल रहा ड्रैगन

चीन के पास इस वक्त 267 सैटेलाइट्स हैं, जिनमें से 115 खास तौर पर खुफिया और जासूसी के लिए हैं। ये आंकड़ा भारत समेत पूरे एशिया में किसी भी देश से कहीं अधिक है। जाहिर है, ड्रैगन सिर्फ जमीन पर नहीं, अंतरिक्ष से भी भारत की हर गतिविधि पर नजर रख रहा है। चीन की खामोश चालों के पीछे उसकी मंशा साफ है, भारत को भीतर तक पढ़ना और उसके जवाब देने के तरीके को समझना। और पाकिस्तान इसमें उसका प्यादा बनकर खुलकर मदद कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें