Hindi Newsविदेश न्यूज़Who is Telegram CEO Pavel Durov arrested in France

कभी कहलाते थे रूस के जुकरबर्ग, कौन हैं टेलीग्राम के मालिक जिन्हें किया गया गिरफ्तार

  • टेलीग्राम के सीईओ पावेल ड्यूरोव की जिंदगी काफी हद तक रहस्यमई रही है। विवादों से पुराना नाता रखने वाले पावेल को कभी रूस का जुकरबर्ग कहा जाता था। वहीं उनकी कंपनी टेलीग्राम लंबे समय से यूरोपीय अधिकारियों के निशाने पर थी।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, पेरिसMon, 26 Aug 2024 03:24 PM
share Share

रूसी मूल के उद्योगपति पावेल ड्यूरोव का विवादों से पुराना नाता रहा है। पावेल ने एक बेहद लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट के साथ-साथ एक क्रिप्टोकरेंसी की भी शुरुआत की है। 39 साल के पावेल को कभी "रूसी जुकरबर्ग" भी कहा जाता था। अब उन्हें पेरिस हवाई अड्डे पर सनसनीखेज तरीके से हिरासत में लिए जाने के बाद फ्रांस में गिरफ़्तार कर लिया गया है। इसके बाद वह चर्चा में हैं। टेलीग्राम पर किए गए कथित अपराधों के लिए ड्यूरोव पर वारंट जारी किया गया था। इसमें धोखाधड़ी से लेकर ड्रग तस्करी, साइबरबुलिंग और संगठित अपराध, आतंकवाद और धोखाधड़ी को बढ़ावा देना शामिल है। फ्रांसीसी जेंडरमेरी की साइबर यूनिट और राष्ट्रीय धोखाधड़ी विरोधी ऑफिस मामले की जांच कर रहे हैं। मामले से जुड़े सूत्रों के मुताबिक वह रविवार को भी पुलिस हिरासत में थे।

कौन हैं पावेल ड्यूरोव

सिर्फ 20 साल की उम्र में सेंट पीटर्सबर्ग के मूल निवासी पावेल ने 2006 में सेंट पीटर्सबर्ग यूनिवर्सिटी से स्नातक करने के बाद VKontakte (VK) सोशल नेटवर्क की स्थापना की। इसके बाद वह पूरे रूस में प्रसिद्ध हो गए। इस साइट को रूसी भाषा के यूजर्स की ज़रूरतों के हिसाब से डिजाइन किया गया था और इसने प्रसिद्धि के मामले में तब पूरे USSR में Facebook को पीछे छोड़ दिया। हालांकि रूसी अधिकारियों के साथ विवादों और मालिकाना हक की लड़ाई के बाद उन्होंने VKontakte को बेच दिया और Telegram नाम की एक नई मैसेजिंग ऐप बनाई।

टेलीग्राम की स्थापना

2013 में ड्यूरोव ने अपने भाई निकोलाई के साथ टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप की शुरुआत की। वे दुबई में बस गए और सेंट किट्स और नेविस के कैरिबियाई द्वीप की नागरिकता हासिल कर ली। अगस्त 2021 में एक लो-प्रोफाइल प्रक्रिया के बाद उन्होंने फ्रांसीसी नागरिकता हासिल कर ली।

हमेशा काले कपड़े में ही आते हैं नजर

अपने आप को स्वतंत्रतावादी बताने वाले ड्यूरोव ने इंटरनेट पर गोपनीयता और मैसेजिंग में एन्क्रिप्शन का समर्थन किया है। डुरोव पारंपरिक मीडिया इंटरव्यू से बचते रहे हैं लेकिन अप्रैल में उन्होंने अमेरिकी पत्रकार टकर कार्लसन के साथ बातचीत की थी। डुरोव ने कार्लसन से कहा कि लोगों को आजादी पसंद है। उन्हें गोपनीयता भी पसंद है। ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से कोई व्यक्ति टेलीग्राम पर स्विच करेगा। वह अपने टेलीग्राम चैनल पर संदेश पोस्ट करने से भी नहीं कतराते हैं जिसमें दावा किया जाता है कि वे एकांत जीवन जीते हैं। मांस, शराब और यहां तक ​​कि कॉफी से भी परहेज करते हैं। हमेशा काले कपड़े में ही नजर आते हैं।

100 बच्चों का दावा, $15.5 बिलियन की संपत्ति के मालिक

जुलाई में उन्होंने दावा किया था कि वह एक दर्जन देशों में अपने शुक्राणु दान कर चुके है। इस वजह से वह 100 से अधिक बच्चों के जैविक पिता होने का दावा करते हैं। वह इसे पेरेंटिंग के प्रति एक "नागरिक कर्तव्य" बताते हैं। यह उनके साथी टेक मोगुल एक्स और टेस्ला के प्रमुख एलोन मस्क के विचारों से मेल खाता है। फोर्ब्स के मुताबिक इस वक्त ड्यूरोव $15.5 बिलियन की संपत्ति के मालिक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें