Hindi Newsविदेश न्यूज़Who is Karoline Leavitt White Houses youngest press secretary special to donald Trump

कौन हैं कैरोलीन लेविट? बनेंगी व्हाइट हाउस की सबसे युवा प्रेस सचिव, ट्रंप की हैं खास

  • Who is Karoline Leavitt: डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी पद के लिए 27 साल की कैरोलीन लेविट को चुना है। व्हाइट हाउस के इस महत्वपूर्ण पद को संभालने वाली कैरोलीन सबसे युवा सचिव होंगी।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 04:28 PM
share Share

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को एक बड़े मार्जिन के साथ जीत चुके ट्रंप अब अपनी टीम तैयार कर रहे है। इसी सिलसिले में ट्रंप ने शनिवार को व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी पद के लिए 27 साल की कैरोलीन लेविट को चुना है। व्हाइट हाउस के इस पद को संभालने वाली कैरोलीन सबसे युवा सचिव होंगी। कैरोलीन का डोनाल्ड ट्रंप के साथ भी खास नाता है। उनके चुनावी अभियान के दौरान कैरोलीन ही उनके कैंपेन की नेशनल प्रेस सेक्रेटरी थीं। इससे पहले वह ट्रंप के पिछले कार्यकाल में असिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी के रूप में भी काम कर चुकी हैं।

शनिवार को प्रेस सेक्रेटरी के पद के लिए कैरोलीन के नाम की घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा कि कैरोलीन लेविट ने मेरे ऐतिहासिक कैंपन में बेहतरीन काम किया है। अब वे व्हाइट हाउस में प्रेस सचिव के रूप में मेरे साथ काम करेंगी। वह एक स्मार्ट कम्युनिकेटर साबित हुई हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह अमेरिकी लोगों तक हमारा संदेश पहुंचाने में मदद करेंगी।

कौन हैं कैरोलीन लैविट?

कैरोलीन लेविट अमेरिका के न्यू हैम्पशायर शहर की रहने वाली हैं। ट्रंप के चुनावी अभियान के दौरान जिस तरीके से उन्होंने ट्रंप का बचाव किया उससे उन्हें एक बेहतर वक्ता के रूप में पहचान मिली। ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान कैरोलीन प्रेस सचिव कायले मैकनेनी के तहत व्हाइट हाउस में अस्टिटेंट प्रेस सचिव का पद संभाल चुकी हैं। 2020 के बाद वह लगातार रिपब्लिकन पार्टी से जुड़ी रहीं।

कैरोलीन ने 2022 में न्यू हैम्पशायर ने हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के लिये चुनाव भी लड़ा लेकिन उन्हें डेमोक्रेटिक उम्मीदवार क्रिस पप्पास से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद वह ट्रंप के कैंपेन का हिस्सा बनीं और लगातार ट्रंप की एक बेहतर छवि को पेश करने का काम करके अपनी वफादारी साबित की।

ट्रंप के लिए भी अपने पिछले कार्यकाल में प्रेस सचिवों से हुई परेशानी के बाद कैरोलीन ही सबसे बेहतर विकल्प हैं, जिनके साथ ट्रंप का अनुभव भी अच्छा है और चुनावी अभियान में उन्होंने अपनी उपयोगिता भी साबित की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें