Hindi Newsविदेश न्यूज़Where is Donald Trump after winning US presidential elections busy in private club ellon musk

चुनाव जीतने के बाद कहां गायब हैं डोनाल्ड ट्रंप? क्लब में किसकी सलाह से बना रहे नई सरकार

  • बंद दरवाजों के पीछे ट्रंप काफी बिजी हैं। वह विदेशी नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं। इसके अलावा अपने नए प्रशासन के लिए टीम तैयार कर रहे हैं।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनWed, 13 Nov 2024 09:14 AM
share Share

डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका राष्ट्रपति का चुनाव जीते करीब एक हफ्ते हो चुके हैं। इसके बावजूद ट्रंप अभी तक ओपन मंच पर कहीं नजर नहीं आए हैं और खुद को काफी लो-प्रोफाइल रख रहे हैं। उन्होंने रैलियों, पब्लिक स्पीच और प्रेस कांफ्रेंस से दूरी बना रखी है। इसकी जगह डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा में अपने प्राइवेट क्लब में वक्त गुजार रहे हैं। हालांकि बंद दरवाजों के पीछे ट्रंप काफी बिजी हैं। वह विदेशी नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं। इसके अलावा अपने नए प्रशासन के लिए टीम तैयार कर रहे हैं। बताया जा रहा है यहां पर एलन मस्क समेत तमाम लोग उन्हें नई सरकार बनाने को लेकर सलाह भी दे रहे हैं।

सलाहकारों से घिरे
भले ही ट्रंप फ्लोरिडा स्थित अपने क्लब में हैं, लेकिन वह लगातार राष्ट्रपति पद से जुड़े काम-काज में बिजी हैं। यहां पर वह दोस्तों और सलाहकारों से घिरे हुए हैं। यह लोग ट्रंप को नए प्रशासन के लिए शीर्ष अधिकारियों के नाम सुझा रहे हैं। गौरतलब है कि ट्रंप के अंदरूनी सर्किल के शीर्ष नामों में एलन मस्क भी शामिल है। माना जा रहा है ट्रंप के इस कार्यकाल में एलन मस्क सुसी विल्स के बाद दूसरे सबसे प्रभावशाली व्यक्ति होंगे। बता दें कि सुसी विल्स ट्रंप के कैंपेन की चीफ रह चुकी हैं। इसके अलावा वह व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ भी बनने वाली हैं।

कब आएंगे सामने
माना जा रहा है कि ट्रंप बहुत जल्द ही लोगों के सामने आएंगे। ट्रंप बुधवार को व्हाइट हाउस जा सकते हैं और इसके अलावा वह जो बाइडेन से भी मुलाकात कर सकते हैं। इसके अलावा हाउस स्पीकर माइक जॉनसन से भी मिलने की संभावना है। व्हाइट हाउस के एक पुराने कर्मचारी जो कि ट्रंप के करीबी हैं, ने कहाकि उनके प्राइवेट क्लब में माहौल काफी प्रतिस्पर्धा वाला है। ट्रंप के एक अन्य करीबी ने बताया कि ट्रंप के प्रशासन में पद पाने के लिए काफी गलाकाट स्पर्धा है। हालांकि इन चीजों को आम लोगों की नजरों से दूर रखा जा रहा है।

आठ साल पहले क्या हुआ था
बता दें कि आठ साल पहले जब डोनाल्ड ट्रंप ने हिलैरी क्लिंटन को मात दी थी तब वह इतने दिनों तक गायब नहीं रहे थे। चुनाव जीतने के दूसरे दिन ही वह व्हाइट हाउस पहुंचे थे और बराक ओबामा से मिले थे। इसके बाद उन्होंने कैपिटल हिल में रिपब्लिकन नेताओं से मुलाकात की थी। तब उन्होंने कहा था कि हम इमिग्रेशन पर काफी कठोर कदम उठाने जा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने हेल्थ केयर और नौकरियों पर भी बात की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें