क्या है यौम-ए-इस्तेहसाल, जिसके जरिए भारत के ऐक्शन पर गुस्सा निकाल रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान 2019 के बाद से ही हर साल 5 अगस्त के दिन को यौम-ए-इस्तेहसाल के तौर पर मनाता रहा है। आज एक बार फिर से पाकिस्तान ने इसका आयोजन किया। इसे वह उत्पीड़न का दिन मानता है, जिसका उर्दू में अर्थ होता है- यौम-ए-इस्तेहसाल।
आज 5 अगस्त का दिन है। भारत के इतिहास में यह तारीख 2019 के बाद से यादगार हो गई है। 2019 में इसी दिन सरकार ने संसद में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का ऐलान किया था। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर का पुनर्गठन करते हुए लद्दाख को अलग से केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था। पाकिस्तान ने इसका विरोध किया था और भारत के साथ अपने रिश्तों को खत्म करते हुए कारोबार भी समाप्त कर लिया था। यही नहीं आज भी पाकिस्तान बाज नहीं आया है और आधे जम्मू-कश्मीर पर अवैध कब्जा जमाकर बैठने के बाद भी बचे हुए हिस्से पर दावा करता है। इसी के तहत वह आर्टिकल 370 हटाने का भी विरोध करता रहा है।
पाकिस्तान 2019 के बाद से ही हर साल 5 अगस्त के दिन को यौम-ए-इस्तेहसाल के तौर पर मनाता है। आज एक बार फिर से पाकिस्तान ने इसका आयोजन किया। इसे वह उत्पीड़न का दिन मानता है, जिसका उर्दू में अर्थ होता है- यौम-ए-इस्तेहसाल। इस बार भी पाकिस्तान ने इसकी 5वीं बरसी मनाई। इस दौरान पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ अवैध कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के मुजफ्फराबाद पहुंचे। यही नहीं एक बार फिर कश्मीर राग अलापते हुए शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत दुनिया के आगे यह साबित करना चाहता है कि जम्मू-कश्मीर उसका अभिन्न हिस्सा है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार उनका दावा आधारहीन है।
भारत पर भड़ास निकालते हुए शरीफ ने कहा कि कश्मीर में स्थानीय लीडरशिप और मीडिया को खत्म किया जा रहा है। गौरतलब है कि पाकिस्तान की सरकारें लगातार कश्मीर मसले को उठाती रही हैं। खासतौर पर तब ऐसा ज्यादा होता है, जब उन पर ही संकट की स्थिति हो। आर्थिक मंदी और राजनीतिक अस्थिरता के दौर में अकसर पाकिस्तान की सरकारें कश्मीर राग अलापती रही हैं। यही नहीं कश्मीर के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल कर आतंकवाद को भी बढ़ावा दिया जाता रहा है। इस बीच पाक पीएम ने यह भी कहा कि चीन के साथ हमारी दोस्ती सदाबहार रहेगी और उसकी कीमत पर हम अमेरिका से दोस्ती नहीं करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।