Hindi Newsविदेश न्यूज़What is in this sock Trump eyes suddenly fall on JD Vance shoes during the press conference

इस मोजे में क्या है? प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अचानक जेडी वेंस के जूते पर टिकी ट्रंप की निगाहें

  • अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस के साथ मार्च के अंत में भारत की यात्रा करेंगे। यह जानकारी पोलिटिको ने योजनाओं से परिचित तीन स्रोतों के हवाले से दी।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 March 2025 11:47 AM
share Share
Follow Us on
इस मोजे में क्या है? प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अचानक जेडी वेंस के जूते पर टिकी ट्रंप की निगाहें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस में आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन के साथ एक बैठक के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के मोजे को लेकर मजाक किया। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है जिसमें ट्रंप, वेंस और मार्टिन प्रेस ब्रीफिंग के दौरान दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने वेंस के क्रीम रंग के मोजों की ओर इशारा करते हुए कहा, "मुझे आपसे सिर्फ एक बात कहनी है। मैं इन मोजों के बारे में आपसे बात करना चाहता हूं।"

ट्रंप ने आगे कहा, "मैं पूरी तरह सेध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन उपराष्ट्रपति के मोजे ने मुझे बहुत प्रभावित किया।" इसके बाद ट्रंप ने वेंस से पूछा, "इस मोजे में आखिर क्या है?" वेंस इस पर हंसी नहीं रोक पाए और उन्होंने जोर से हंसते हुए ट्रंप के मजाक का जवाब दिया। ट्रंप ने मजाक करते हुए कहा, "मुझे इन मोजों से काफी ध्यान भटक रहा है।"

बैठक से पहले JD वेंस ने कहा, "हम इस नाश्ते के साथ एक चीज याद दिलाना चाहते हैं कि अमेरिका और आयरलैंड के बीच दोस्ती के अहम रिश्ते हैं।" उन्होंने यह भी कहा, "राष्ट्रपति पारंपरिक और संजीदा कपड़ों के बहुत बड़े फैन हैं। अगर वह इन मोजों पर ध्यान दे रहे हैं तो मार्टिन आपको मेरा बचाव करना होगा और कहना होगा कि यह आयरिश-अमेरिकन संबंधों को मजबूत करने का महत्वपूर्ण हिस्सा है।"

भारत आएंगे जेडी वेंस

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस के साथ मार्च के अंत में भारत की यात्रा करेंगे। यह जानकारी पोलिटिको ने योजनाओं से परिचित तीन स्रोतों के हवाले से दी। जनवरी में पदभार ग्रहण करने के बाद से यह अमेरिकी उपराष्ट्रपति की दूसरी विदेश यात्रा होगी। इससे पहले उन्होंने फरवरी में फ्रांस और जर्मनी की यात्रा की थी।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति की पत्नी उषा वेंस के माता-पिता भारत से अमेरिका चले गए थे। दूसरी अमेरिकी महिला के रूप में यह उनका अपने पैतृक देश का पहला दौरा होगा। वेंस की मां आणविक जीवविज्ञानी और पिता मैकेनिकल इंजीनियर हैं, जो आंध्र प्रदेश के मूल निवासी थे और बाद में अमेरिका में बस गए।

उनकी भारत यात्रा ऐसे समय में भी हो रही है जब दोनों देश 2025 तक पारस्परिक रूप से लाभकारी बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) के पहले चरण पर बातचीत कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।