Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़We had already Warned Japanese company gave clarification on Hezbollah explosive walkie talkie

हमने पहले ही चेताया था.... हिजबुल्लाह के विस्फोटक वॉकी-टॉकी पर जापानी कंपनी की सफाई

  • अचानक हुए इन विस्फोटों के कारण हजारों लोग दहशत में आ गए और आसपास की इमारतों में शरण लेने के लिए भागने लगे। इन धमाकों से इजरायल और लेबनान के बीत तनातनी शुरू हो गई है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, बेरूतThu, 19 Sep 2024 11:56 AM
share Share

लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के वॉकी-टॉकी में बुधवार को हुए विस्फोटों ने कम से कम 14 लोगों की जान ले ली और 450 से अधिक लोग घायल हो गए। इन विस्फोटों के एक दिन पहले पेजर में धमाके हुए थे। अचानक हुए इन विस्फोटों के कारण हजारों लोग दहशत में आ गए और आसपास की इमारतों में शरण लेने के लिए भागने लगे। इन धमाकों से इजरायल और लेबनान के बीच पहले से जारी तनातनी और बढ़ गई है।

विस्फोट के तुरंत बाद जो तस्वीरें सामने आईं, उनमें इन वॉकी-टॉकी पर IC-V82 मॉडल लिखा हुआ देखा गया, जो जापान के ओसाका स्थित दूरसंचार उपकरण निर्माता Icom द्वारा बनाया गया था। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, जापानी कंपनी ने कहा कि उसने यह उपकरण एक दशक पहले ही बंद कर दिया था और इस घटना की जांच कर रही है।

Icom ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले लगभग दस वर्षों से अपने जापान के वाकायामा प्लांट से IC-V82 रेडियो (वॉकी-टॉकी) शिप नहीं किए हैं। हालांकि कंपनी ने कहा कि उसने 2004 से अक्टूबर 2014 तक IC-V82 ट्रांसीवर को मध्य पूर्व सहित कई विदेशी बाजारों में शिप किया था। Icom ने यह भी कहा कि उसके पास अब IC-V82 मॉडल का कोई स्टॉक नहीं है और वह लंबे समय से बाजार में बेचे जा रहे नकली मॉडलों के खिलाफ चेतावनी जारी करता आ रहा है।

कंपनी ने कहा कि उसने "नकली निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है और 2020 से नकली मॉडलों के बारे में चेतावनी दी है।" वॉकी-टॉकी रेडियो बनाने वाली कंपनियों के अनुसार, ऐसे उपकरणों की आयु लगभग पांच से सात साल होती है, हालांकि यह इस्तेमाल के आधार पर भिन्न हो सकती है।

Icom की वेबसाइट के अनुसार, टाइप-2 कैटेगरी में लगभग सभी प्रोडक्ट नकली होते हैं। इस वेबसाइट में कहा गया है, "यह उपकरण लंबे समय पहले बंद कर दिया गया था। कृपया असली होलोग्राम लेबल के साथ IC-V80 और IC-2300H जैसे नए मॉडल खरीदें।" टाइप-2 कैटेगरी में IC-V8, IC-U80, IC-V85, IC-V82, IC-M304 और IC-2200H शामिल हैं, जिनका अब कोई उत्पादन या स्टॉक नहीं है। कंपनी ने आगे कहा, "नकली आईसी-वी80, आईसी-718 (वर्तमान में बन रहे मॉडल) और आईसी-वी82 (बंद हो चुके मॉडल) पर विशेष ध्यान दें। इन मॉडलों की नकलें बाजार में घूम रही हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें