ट्रंप-मस्क के समर्थन से गवर्नर बनने की राह पर विवेक रामास्वामी, तीसरे भारतीय जो रचेंगे कीर्तिमान
- भारतीय-अमेरिकी उद्यमी और अब राजनेता विवेक रामास्वामी ओहियो से गवर्नर पद की रेस में हैं। ट्रंप और मस्क ने उन्हें अपना समर्थन दिया है। अगर वह चुनाव जीतते हैं, जो तीसरे भारतीय के रूप में कीर्तिमान रचेंगे।
भारतीय मूल के उद्यमी और ट्रंप के कट्टर समर्थकों में एक भारतवंशी विवेक रामास्वामी ने ओहियो के गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा की है। यदि वे जीतते हैं, तो वह अमेरिका में भारतीय मूल के तीसरे गवर्नर बन जाएंगे। इससे पहले बॉबी जिंदल (लुइसियाना) और निक्की हेली (साउथ कैरोलिना) गवर्नर रह चुके हैं। रामास्वामी को इस चुनावी लड़ाई में ट्रंप और एलन मस्क दोनों का समर्थन है। रामास्वामी ने चुनावी वादों में राज्य में इनकम टैक्स और प्रॉपर्टी टैक्स खत्म करने का ऐलान किया है। ओहियो में चुनावी भाषणों से रामास्वामी की लोकप्रियता भी बढ़ रही है।
39 वर्षीय रामास्वामी का भारत से गहरा नाता है। उनके माता-पिता केरल के पालक्काड़ से अमेरिका आए थे। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रामास्वामी ने ट्रंप को अपना पूरा समर्थन दिया था। अब रामास्वामी ओहियो से गवर्नर पद की रेस में हैं। ऐसे में ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी को अपना समर्थन दिया है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, "विवेक युवा, मजबूत और होशियार हैं। वह ओहियो के बेहतरीन गवर्नर बनेंगे और जनता को कभी निराश नहीं करेंगे। उन्हें मेरा पूरा समर्थन है!" टेक दिग्गज एलन मस्क ने भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा, "गुड लक, तुम्हें मेरा पूरा समर्थन!"
ओहियो की चुनावी जंग
ओहियो पहले डेमोक्रेट का गढ़ हुआ करता था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में यहां रिपब्लिकन का बोलबाला है। ओहियो में चुनावी भाषणों के बाद रामास्वामी की लोकप्रियता भी काफी बढ़ रही है। उन्हें ओहियो के अटॉर्नी जनरल डेव योस्ट और ब्लैक एंटरप्रेन्योर हीदर हिल के खिलाफ रिपब्लिकन प्राइमरी में मुकाबला करना होगा। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार डॉ. एमी एक्टन भी चुनावी मैदान में हैं।
विचारों से विवाद
रामास्वामी की राजनीति और विचारधारा कई बार विवादों में रही है। उन्होंने अमेरिकी संस्कृति पर सवाल उठाते हुए कहा था कि "अमेरिका में औसत दर्जे को महिमा दी जाती है, जबकि असाधारण प्रतिभाओं को नजरअंदाज किया जाता है।" उन्होंने एशियाई मूल के लोगों की शिक्षा और परिश्रम की संस्कृति को अमेरिका के लिए उदाहरण बताया था, जिससे ट्रंप समर्थकों में नाराजगी भी देखने को मिली थी।
चुनावी वादे और भविष्य की रणनीति
रामास्वामी ने अपनी पहली चुनावी सभाओं में राज्य से इनकम टैक्स और प्रॉपर्टी टैक्स खत्म करने की बात कही। उन्होंने कहा, "यह आपकी मेहनत की कमाई है, सरकार को इस पर अधिकार नहीं होना चाहिए। अगर आपके पास जमीन है, तो यह सरकार की लीज जैसी नहीं होनी चाहिए।" उनके इन बोल्ड फैसलों ने उनकी लोकप्रियता को और बढ़ा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।