Hindi Newsविदेश न्यूज़US used to give billions to increase voting in India Elon Musk stopped it

भारत में वोटिंग बढ़ाने को 1.8 अरब देता था US, एलन मस्क ने किया बंद; बांग्लादेश की भी फंडिंग रोकी

  • एलन मस्क का DOGE, डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में उनके प्रशासन द्वारा शुरू की गई एक पहल है। खर्चों में कटौती और विनियमन से मुक्ति की योजना को आगे बढ़ाता है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 10:44 AM
share Share
Follow Us on
भारत में वोटिंग बढ़ाने को 1.8 अरब देता था US, एलन मस्क ने किया बंद; बांग्लादेश की भी फंडिंग रोकी

अमेरिका ने कई देशों के लिए वित्तीय सहायता में कटौती की घोषणा की है। उन देशों में भारत और बांगलादेश का भी नाम है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में नई सरकार ने बजट में कटौती करने का निर्णय लिया है। एलन मस्क के "Department of Government Efficiency (DOGE)" ने रविवार को यह जानकारी दी कि अमेरिका ने भारत में मतदाता भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्धारित 2.1 करोड़ डॉलर के कार्यक्रम और बांगलादेश के राजनीतिक परिदृश्य को मजबूत करने के लिए 2.9 करोड़ डॉलर की पहल को समाप्त करने का निर्णय लिया है।

यह निर्णय अंतर्राष्ट्रीय सहायता में व्यापक कटौती के तहत लिया गया है। एलन मस्क ने कई बार कहा है कि बिना बजट कटौती के अमेरिका दिवालिया हो जाएगा।

भारत के लिए निर्धारित 2.1 करोड़ डॉलर का कार्यक्रम विशेष रूप से चुनावों में मतदाता भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से था। हालांकि अब इस धनराशि को रद्द कर दिया गया है। यह घोषणा उस समय की गई है जब डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हाल ही में महत्वपूर्ण बैठकें हुई थीं। इसमें दोनों नेताओं ने अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की थीं। हालांकि, इस बैठक का जिक्र संयुक्त बयान या प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं किया गया था।

बांगलादेश में 2.9 करोड़ डॉलर का कार्यक्रम राजनीतिक स्थिरता को बढ़ावा देने और लोकतांत्रिक शासन को मजबूत करने के लिए था। बांगलादेश में राजनीतिक संकट जारी है। सेना ने शेख हसीना सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया था और देश में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। भले ही शेख हसीना भारत पहुंच गईं और मोहम्मद युनूस की अगुवाई में एक अंतरिम सरकार का गठन हुआ है, लेकिन राजनीतिक स्थिरता अब भी हासिल नहीं हो पाई है।

ट्रंप ने की एलन मस्क की तारीफ

एलन मस्क का DOGE, डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में उनके प्रशासन द्वारा शुरू की गई एक पहल है। खर्चों में कटौती और विनियमन से मुक्ति की योजना को आगे बढ़ाता है। इस पहल का उद्देश्य प्रौद्योगिकी और सॉफ़्टवेयर को आधुनिक बनाना है ताकि सरकारी दक्षता और उत्पादकता को अधिकतम किया जा सके।

हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने DOGE की तारीफ की थी और कहा कि इस पहल ने सरकारी बचत के लिए दसियों अरब डॉलर की खोज की है। 11 फरवरी को रिपोर्टर्स से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, "हमने पहले ही दसियों अरब डॉलर बचाए हैं। लेकिन आप शायद 500 अरब डॉलर की बात कर रहे हैं। यह संख्या बेहद चौकाने वाली है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें