Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़US presidential 2024 debate donald trump claims if kamala harris became new president israel will be vanish

कमला हैरिस राष्ट्रपति बनीं तो दुनिया से मिट जाएगा इजरायल... डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी भविष्यवाणी

  • अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 दिलचस्प होता जा रहा है। मंगलवार देर रात डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच पहली डिबेट हुई। ट्रंप ने आरोप लगाया कि अगर कमला हैरिस राष्ट्रपति बनती हैं तो अगले दो साल में इजरायल का अस्तित्व ही मिट जाएगा।

Gaurav Kala वाशिंगटन, एएफपीWed, 11 Sep 2024 03:14 AM
share Share

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है। मंगलवार देर रात डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच पहली डिबेट हुई। जिसमें दोनों प्रत्याशियों ने अपने-अपने आरोपों से सामने वाले को चुप कराया। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया कि अमेरिका की इजरायल पर मौजूदा नीति बहुत बेकार है। अगर कमला हैरिस राष्ट्रपति बनती हैं तो अगले दो साल में इजरायल का अस्तित्व ही मिट जाएगा। हालांकि हैरिस ने इन आरोपों को निराधार बताया। कमला हैरिस ने काउंटर अटैक में ट्रंप की गर्भपात नीति पर सवाल उठाए और आलोचना करते हुए कहा कि ट्रंप किसी महिला को नहीं बताएंगे कि उसे अपने शरीर के साथ क्या करना चाहिए।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 के रिपब्लिकन उम्मीदवार ने डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर अमेरिका के सहयोगी इजरायल को बचाने के बहुत कम प्रयासों की निंदा की। उन्होंने आरोप लगाया कि कमला हैरिस के रहते इजराइल दो साल में ''खत्म'' हो जाएगा। ट्रम्प ने राष्ट्रपति पद की बहस के दौरान कहा, "वह इज़रायल से नफरत करती हैं। अगर वह राष्ट्रपति बनती हैं, तो मेरा मानना ​​​​है कि अब से दो साल के भीतर इज़रायल का अस्तित्व नहीं रहेगा।"

कमला हैरिस का काउंटर अटैक

डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति ने पलटवार करते हुए कहा कि ट्रंप का उन पर इजरायल से नफरत करने का आरोप "बिल्कुल सच नहीं है" और उन्होंने अपने पूरे जीवन और करियर में उस देश का समर्थन किया है।

महिलाएं अपने शरीर का क्या करें, ट्रंप न बताएंः कमला हैरिस

डोनाल़्ड ट्रंप पर काउंटर अटैक में डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस ने ट्रंप की अबॉर्शन नीति पर सवाल उठाए। कहा, "किसी को सरकार से सहमत होने के लिए अपने विश्वास या गहरी मान्यताओं को त्यागने की जरूरत नहीं है और डोनाल्ड ट्रम्प को किसी महिला को यह बताने का हक नहीं कि उसे अपने शरीर के साथ क्या करना चाहिए, यह बताएं।" कमला ने कहा, "मुझे लगता है कि अमेरिकी लोगों का मानना ​​है कि कुछ स्वतंत्रताएं विशेष रूप से अपने शरीर के बारे में निर्णय लेने की आजादी सरकार द्वारा नहीं दी जानी चाहिए।"

जवाब में ट्रंप ने अबॉर्शन कानून का बचाव करते हुए कहा कि कुछ राज्यों में बच्चों को जन्म के बाद मार दिया जाता है। इस पर मॉडरेटर ने बीच में बोलते हुए कहा, "इस देश में ऐसा कोई राज्य नहीं है, जहां जन्म के बाद बच्चे को मारना कानूनी हो।" ट्रम्प ने छह सप्ताह के गर्भपात प्रतिबंध का समर्थन करने के अपने फैसले का बचाव किया और कहा कि "डेमोक्रेट अपनी गर्भपात नीतियों में कट्टरपंथी हैं"।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें