Hindi Newsविदेश न्यूज़US Man Charged for Burning Down Home Of Man Talking To His Ex girlfriend

एक्स गर्लफ्रेंड से किसी और ने की बात, शख्स ने 1000 किलोमीटर की दूरी तय कर जला दिया घर

  • अमेरिका के एक शख्स को अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से किसी लड़के का बात करना नागावर गुजरा। यह शख्स 1000 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर लड़के को घर पहुंच गया और उसे आग के हवाले कर दिया। घर में उस वक्त छह लोग मौजूद थे।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 11:01 AM
share Share
Follow Us on
एक्स गर्लफ्रेंड से किसी और ने की बात, शख्स ने 1000 किलोमीटर की दूरी तय कर जला दिया घर

अपनी गर्लफ्रेंड के लिए कुछ भी कर गुजरने के मामले आपने पहले भी सुने होंगें। हालांकि अमेरिका के शख्स ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के लिए ऐसा कुछ किया है, जिसे सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। इस शख्स को किसी लड़के का अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से बात करना पसंद नहीं आया। इसके बाद उसने हजार किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर उस लड़के के घर को आग के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक उस वक्त घर में कम से कम छह लोग थे, जिन्हें बाद में बचा लिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक इस आग में दो कुत्तों की मौत हो गई। वहीं छह घायल लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया।

पुलिस ने बताया है मिशिगन के इस शख्स को हत्या की कोशिश और दूसरे छह मामलों गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को जारी किए गए बेन्सलेम पुलिस विभाग के बयान के मुताबिक पुलिस को 10 फरवरी को सुबह करीब 5 बजे पेंसिल्वेनिया के बेन्सलेम में एक घर में आग लगने की सूचना मिली। इमरजेंसी टीम और दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर देखा कि दो मंजिला घर पूरी तरह से आग की लपटों में घिरा हुआ था जहां छह लोग किसी तरह से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। कुछ लोगों को जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदना पड़ा।

ये भी पढ़ें:गर्लफ्रेंड का शॉकिंग बदला, एक्स बॉयफ्रेंड के साथ किया ऐसा... जिंदगी भर रहेगा याद
ये भी पढ़ें:मेरी गर्लफ्रेंड बन जाओ, मौज करेंगे; छात्रा से टीचर ने सिलीगुड़ी ट्रिप मांग ली
ये भी पढ़ें:गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए युवक ने रची साजिश, घरवालों ने बुलाई पुलिस

पुलिस की जांच में बाद में यह बात सामने आई कि यह आग जानबूझकर लगाई गई थी। सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो में एक शख्स किसी चीज को लेकर गाड़ी से निकालते, घर की ओर चला जाते और लगभग 15 मिनट बाद कार में वापस आता हुआ दिखा। संदिग्ध के इलाके से भागने के कुछ ही देर बाद घर में आग लगी। इसके बाद कार की पहचान कर पुलिस ने मिशिगन के ब्रायन जोन्स का पता लगा लिया। पुलिस को जोन्स के हाथों पर जलने के निशान भी मिले। पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें