Hindi Newsविदेश न्यूज़US Elections Survey shows Donald Trump taking narrow national lead over Kamala Harris

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव कौन जीतेगा? सर्वे ने चौंकाया, डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस दोनों के लिए टेंशन

  • अमेरिकी अखबार द वॉल स्ट्रीट जर्नल की ओर से यह राष्ट्रीय सर्वेक्षण कराया गया। इसमें बताया गया कि देश के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप, हैरिस से 2 प्रतिशत अंक यानी 47 प्रतिशत से 45 प्रतिशत आगे हैं।

Niteesh Kumar भाषाFri, 25 Oct 2024 09:33 AM
share Share
Follow Us on

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर जारी ताजा सर्वे में चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं। इसके मुताबिक, रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप डेमोक्रेटिक पार्टी की कैंडिडेट और अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस से मामूली बढ़त बनाए हुए हैं। अमेरिकी अखबार द वॉल स्ट्रीट जर्नल की ओर से यह राष्ट्रीय सर्वेक्षण कराया गया। इसमें बताया गया कि देश के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप, हैरिस से 2 प्रतिशत अंक यानी 47 प्रतिशत से 45 प्रतिशत आगे हैं। सीएनबीसी ऑल-अमेरिका इकोनॉमिक सर्वे के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से 48 प्रतिशत से 46 प्रतिशत की बढ़त बनाए हुए हैं, जो अगस्त से अपरिवर्तित है।

समाचार चैनल ने बताया कि अमेरिका के अहम 7 राज्यों में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप हैरिस से 48 प्रतिशत से 47 प्रतिशत आगे हैं। अमेरिका के सभी प्रमुख राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सर्वेक्षणों पर नजर रखने वाले रियलक्लियर पॉलिटिक्स के अनुसार, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस राष्ट्रीय स्तर पर ट्रंप से 0.3 प्रतिशत अंकों की मामूली बढ़त बनाए हु‍ए हैं। दूसरी ओर, देश के अहम सात राज्यों में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार 0.9 प्रतिशत अंकों से आगे हैं। ये अहम सात राज्य एरिजोना, नेवादा, विस्कॉन्सिन, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, उत्तरी कैरोलाइना और जॉर्जिया हैं। इन राज्यों के बारे में माना जाता है कि यहां के मतदाताओं का रुझान बदलता रहता है।

ट्रंप और हैरिस के बीच राजनीतिक हमले जारी

अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान होगा। इस बीच, ट्रंप और हैरिस के बीच एक-दूसरे पर राजनीतिक हमले जारी हैं। कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि वह देश का नेतृत्व करने के लिए अयोग्य हैं। हैरिस ने वाशिंगटन में कहा, 'कल हमें पता चला कि डोनाल्ड ट्रंप के चीफ ऑफ स्टाफ रहे जॉन केली ने इस बात की पुष्टि की है कि ट्रंप जब राष्ट्रपति थे तब वह चाहते थे कि उनके पास वैसे जनरल हों, जैसे एडॉल्फ हिटलर के पास थे। ट्रंप ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि वह नहीं चाहते कि सेना अमेरिकी संविधान के प्रति निष्ठावान हो। वह ऐसी सेना चाहते हैं जो उनके प्रति वफादार हो।' डोनाल्ड ट्रंप ने इन आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर कहा कि जॉन केली नामक एक पूरी तरह से पतित आदमी में दो गुण थे। वह सख्त और मूर्ख थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें