US Election: बंगाली भाषा में भी छापे गए अमेरिका के बैलेट पेपर, मुकदमे के बाद हुआ था फैसला
- अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति के चुनाव हो रहे हैं। न्यूयॉर्क सिटी में चुनाव में इस्तेमाल होने वाले बैलेट पेपर्स में बंगाली भाषा में भी छपाई कई गई है। यहां चार भाषाओं में बंगाली भी एक है।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भारतीयों का काफी बोलबाला रहा। एक तो डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस भारत से ताल्लुक रखती हैं। दूसरा अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों का वोट बैंक काफी बड़ा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि न्यूयॉर्क सिटी के बैलेट पेपर बंगाली भाषा में भी बनाए गए हैं। यहां केवल चार भाषाओं में बैलेट पेपर्स की छपाई हुई है जिनमें से एकं बंगाली भी है।
प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक न्यूयॉर्क में अलग-अलग देशों, संस्कृति और भाषाएं बोलने वाले लोग रहते हैं। यहां करीब 200 भाषाएं बोली जाती हैं। 47वें राष्ट्रपति के चुनाव के दौरान यहां के बैलेट पेपर्स में चार भाषाओं को जगह दी गई है। इंग्लिश के अलावा चीनी, स्पैनिश, कोरियन और बंगाली में बैलेट पेपर छापे गए हैं।
कैसे चुनी गई बंगाली भाषा
न्यूयॉर्क सिटी के बैलेट पेपर पर बंगाली भाषा का होना अमेरिका में भारतीयों के महत्व को रेखांकित करता है। हालांकि यह काम इतना आसान नहीं था। एक मुकदमे के बाद बंगाली भाषा को बेलेट पर जगह मिली है। दरअसल जनसंख्या घनत्व के अनुसार एशियाई भाषा को शामिल काय जाना था। इस मामले में बातचीत के बाद बंगाली भाषा को चुना गया। अमेरिका में 1965 के मतदान के अधिकार अधिनियम के तहत ही एक प्रावधान बनाया गया था जिसमें दक्षइण एशियाई अल्पसंख्यकों को भाषाई सहायता देने की बात कही गई ती।
न्यूयॉर्क शहर के कुछ बूथों पर बंगाली में मतदान सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। जानकारों का कहना है कि इससे भारतीयों को मदद मिलेगी। बता दें कि आज देर रात तक स्पष्ट हो सकता है कि कौन अगला राष्ट्रपति होने जा रहा है। शाम के सात बजे मतदान खत्म होने के बाद गितनी शुरू हो जाएगी। बताया जा रहा है कि कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे का मुकाबला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।