जवाबदेही तय की जरूरत, संयुक्त राष्ट्र ने भी माना; पहलगाम हमले को लेकर जयशंकर से हुई बात
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर पूरी दुनिया में खलबली मची हुई है। ईरान ने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता कराने की पेशकश भी की है।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इस बर्बर हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ जंग छेड़ने का ऐलान कर दिया है। साथ ही भारत ने इस आतंकवाद को संरक्षण देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ भी कई एक्शन लिए हैं। भारत की कार्रवाइयों से पाकिस्तान की जान हलक में है और इस बौखलाहट में उसने भारत के खिलाफ भी कई कदम उठाए हैं। इस बढ़ते तनाव पर पूरी दुनिया की नजरें है। मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने दोनों देशों के नेताओं संग फोन पर बातचीत की है। इस दौरान महासचिव ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए तनाव कम करने की जरूरत पर जोर दिया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र के महासचिव से बातचीत की है। विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “महासचिव का कॉल आया था। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की उनकी स्पष्ट निंदा की सराहना करता हूं। हम जवाबदेही के महत्व पर सहमत हैं।” जयशंकर ने कहा है कि भारत इस हमले में शामिल आतंकियों और इसे पनाह देने वाले लोगों को जल्द ही न्याय के कटघरे में खड़ा किए जाने के लिए भारत संकल्पबद्ध है।
वहीं संयुक्त राष्ट्र की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मंगलवार को भारत के विदेश मंत्री और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से फोन पर बातचीत की है। बयान के मुताबिक, “महासचिव ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मुहम्मद शहबाज शरीफ और भारत के विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से टेलीफोन पर अलग-अलग बात की। महासचिव ने जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है।”
बयान में आगे कहा गया है कि इस दौरान जवाबदेही ठहराने की जरूरत पर भी जोर दिया गया। वहीं संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर भी गहरी चिंता व्यक्त की है और इस तरह के टकराव से बचने की बात की है। संयुक्त राष्ट्र ने तनाव कम करने के प्रयासों में किसी भी तरह की मदद देने की पेशकश की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।