Hindi Newsविदेश न्यूज़Two Belgian youths caught with 5000 ants in Kenya now the court will pronounce the sentence in two weeks

5 हजार चीटियों के साथ दबोचे गए दो युवा, अब अदालत दो हफ्तों में सुनाएगी सजा

अफ्रीकी देश केन्या के एक शहर में पुलिस ने दो बेल्जियम युवाओं को पांच हजार चीटियों के साथ गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि यह दोनों चीटियों की तस्करी में शामिल हैं। हालांकि युवाओं ने दावा किया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह जो कर रहे हैं वह अवैध है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 07:51 AM
share Share
Follow Us on
5 हजार चीटियों के साथ दबोचे गए दो युवा, अब अदालत दो हफ्तों में सुनाएगी सजा

अफ्रीकी देश केन्या में चीटियों की तस्करी से जुड़ा एक मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने बेल्जियम के दो युवाओं को हजारों चीटियों के साथ गिरफ्तार किया है, इन चीटियों की कीमत करीब 9,200 डॉलर बताई जा रही है। कथित तौर पर इनको तस्करी करके यूरोपीय और एशियाई बाजारों में ले जाया जाना था। पुलिस ने इन युवाओं को गिरफ्तार करके जज के सामने पेश किया।केन्या के मुख्य एयरपोर्ट पर बैठी कोर्ट में जज नजेरी थुकू ने कहा कि वह इस मामले में कोई जल्दबाजी नहीं करेंगी, लेकिन 7 मई को सजा सुनाने के पहले इसके पर्यावरणीय प्रभाव और लड़कों की साइक्लॉजिकल स्थितियों की रिपोर्ट देखेंगीं।

रिपोर्ट के मुताबिक बेल्जियम के दो 19 बर्षीय लोनॉर्य डेविड और सेप्पे लोडेविज्क्स को 5 अप्रैल को एक गेस्ट हाउस में 5 हजार चीटियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। 15 अप्रैल को इन दोनों पर केन्या के वन्य जीव संरक्षण कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया। जज के सामने अपने बचाव को रखते हुए दोनों ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि चीटियों को रखना अवैध है, वह तो बस मौज-मस्ती के लिए ऐसा कर रहे थे।

इस मामले को लेकर केन्या वन्यजीव सेवा समिति ने कहा कि यह मामला तस्करी के रुझान में बदलाव को दर्शाता है। पहले बड़े स्तनधारियों की तस्करी की जाती थी लेकिन अब छोटे लेकिन पारिस्थिति रूप से महत्वपूर्ण प्रजातियों की तस्करी की जाती है। पुलिस ने बताया कि दोनों युवा बेल्जियम से पर्यटक वीजा पर केन्या आए थे। यहाँ पर वह पश्चिमी शहर नेवाशा में एक गेस्ट हाउस में रुके हुए थे। यह शहर पशु पार्क और झीलों के लिए लोकप्रिय है।

दोनों की वकील ने प्रेस को बताया कि दोनों को इस बारे में जानकारी नहीं थी कि वह जो कर रहे हैं वह अवैध है। हमें उम्मीद है कि बेल्जियम दूतावास इस न्यायिक प्रक्रिया में उनका समर्थन करेगा।

केन्या में इन दिनों चींटियों की तस्करी बढ़ रही है। ऐसा ही एक और केस हाल ही में सामने आया था जिसमें एक कैन्याई और एक वियतनामी शख्स के पास से करीब 400 चीटियां मिली थी।रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी चार संदिग्ध यूरोप और एशिया के बाजारों में इनकी तस्करी में शामिल थे। जिन चीटियों को यह लोग तस्करी कर रहे थे वह मेसर सेफेलोट्स हैं, जो पूर्वी अफ्रीका में पाई जाने वाली एक विशिष्ट, बड़ी लाल रंग की हार्वेस्टर चीटी होती हैं।

इन चीटियों को वह लोग खरीदते हैं जो उन्हें पालतू के रूप में रखते हैं या उन्हें अपनी कॉलोनियों में देखते हैं। यूरोप की कई वेबसाइटों ने अलग-अलग कीमतों पर बिक्री के लिए चीटियों की कई प्रजातियों को रखा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें