ट्रूडो ने डोनाल्ड ट्रंप पर कसा तंज तो भड़क गए एलन मस्क, बोले- ज्यादा समय तक..
- Elon Musk: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के ट्रंप पर तंज कसने से एलन मस्क भड़क गए। सोशल मीडिया साइट पर मस्क ने लिखा की ट्रू़डो ज्यादा समय तक सत्ता में नहीं रहेंगे। अगले कनाडाई चुनाव में वह सत्ता से बाहर चले जाएंगे।
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर निशाना साधा है। अमेरिका के आगामी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर तंज कसते ट्रूडो के एक वीडियो पर मस्क ने कहा कि वह एक असहनीय व्यक्ति है। वह ज्यादा समय तक कनाडा की सत्ता पर नहीं रह पाएंगे।
महिलाओं के अधिकारों के ओटावा में हुए एक कार्यक्रम में बोलते हुए कनाडाई प्रधानमंत्री ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों मे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस की हार महिलाओं के अधिकारों और उनकी प्रगति के लिए एक बड़ा झटका है। उन्होंने कहा कि हाल में हुई घटनाओं से भी यह पता चलता है कि विश्व में महिलाओं के अधिकारों पर रूढ़ीवादी और प्रतिक्रियावादी राजनीतिक ताकतों के द्वारा हमला किया जा रहा है। ट्रूडो ने कहा कि आज के समय में हम महिलाओं के बारे में बात करते हैं। उनके अधिकारों और प्रगति के बारे में बात करते हैं। वहीं दूसरी तरफ हम देखते हैं कि अमेरिका के मतदाताओं ने दूसरी बार अपनी पहली महिला राष्ट्रपति को चुनने से इनकार कर दिया। उन्होंने कमला को हरा दिया।
ट्रंप पर निशाना साधते हुए ट्रूडो ने कहा कि आज हर जगह महिलाओं के खिलाफ उनके अधिकारों के खिलाफ खुले तौर पर और सूक्ष्म रूप से हमले हो रहे हैं। लेकिन मैं आपको बता देना चाहता हूं कि मैं एक नारीवादी व्यक्ति हू्ं और हमेशा रहूंगा। ट्रूडो की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है, जब पिछले कुछ समय से ट्रंप उन्हें लगातार कनाडा का गवर्नर कहकर संबोधित कर रहे हैं। ट्रूडो की इन टिप्पणियों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। डोनाल्ड ट्रंप के महत्वपूर्ण सहयोगी और अरबपति व्यापारी मस्क ने इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वह एक असहनीय उपकरण है। वह ज्यादा समय तक सत्ता में नहीं रहेगा।
यह पहली बार नहीं है जब मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के ऊपर ट्रूडो पर निशाना साधा हो। इसके पहले भी वह खुलेतौर पर कनाडाई पीएम की आलोचना कर चुके हैं। पिछले महीने ही जब एक कनाडाई व्यक्ति ने ट्रूडो को हटाने में मस्क ने मदद मांगी थी तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा था कि वह ज्यादा समय तक सत्ता में नहीं रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।