Hindi Newsविदेश न्यूज़three pakistani children died after explosion in toy bombs returning from madrasa

पाकिस्तान में मदरसे से लौट रहे मासूमों के हाथ में था खिलौना बम, धमाके में कम से कम तीन की मौत

  • पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में सनसनीखेज वारदात हो गई। मदरसे से लौट रहे मासूमों के हाथ में खिलौना बम था। अचानक उसमें जोरदार धमाका हुआ और बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

Gaurav Kala भाषाMon, 2 Dec 2024 02:13 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के सबसे अशांत इलाकों में एक खैबर पख्तूनख्वा में खिलौना बम फटने से कम से कम तीन मामूम बच्चों की मौत हो गई। मरने वालों में दो सगे भाई भी थे। बताया जा रहा है कि बच्चे मदरसे से लौट रहे थे और रास्ते में खिलौना समझकर उन्होंने संदिग्ध चीज उठा ली। बच्चे खिलौने को उछालते हुए चल रहे थे, तभी उसमें धमाका हो गया। पहले भी यहां इस तरह के खिलौना बमों से मासूम बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं।

यह सनसनीखेज घटना यह घटना बन्नू के वजीर उपखंड के जानी खेल इलाके में हुई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बच्चे मदरसे से घर लौट रहे थे तभी मोर्टार के खोल में विस्फोट हुआ और दो भाइयों समेत तीन छात्रों की मौत हो गई। मोर्टार का खोल एक सुनसान इलाके में पड़ा था। बच्चों ने इसे खिलौना समझकर उठा लिया, जिसमें भीषण धमाका हुआ। घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है।

पहले भी इस तरह के जान गंवा चुके मासूम

पूर्व में भी कई बच्चे इस तरह के ‘‘खिलौनों’’ से खेलते समय अपनी जान गंवा चुके हैं। ये ‘खिलौने’ जांच में विस्फोटक उपकरण निकले। इस तरह की घटनाएं ज्यादातर उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में ही सामने आती रही हैं।

गौरतलब है कि सोवियत सेना द्वारा 1980 के दशक में पड़ोसी अफगानिस्तान में उनके आक्रमण का विरोध करने वाले लोगों के खिलाफ हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए ‘‘खिलौना’’ बम गिराए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें