दिल्ली नहीं इस शहर में दुनिया की सबसे खराब हवा; टूटे सारे रिकॉर्ड, AQI पहुंचा 1600
- दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों प्रदूषण की चपेट में है। हालांकि दिल्ली से भी ज्यादा बुरा हाल पाकिस्तान के लाहौर का है। शुक्रवार को यहां AQI 1600 के करीब पहुंच गया।
उत्तर भारत के कई राज्यों की आबोहवा इन दिनों बदतर स्थिति में है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए कई उपाय भी लगाए जा रहे हैं। हालांकि प्रदूषण में मामले में पाकिस्तान भारत को भी पीछे छोड़ रहा है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में यहां की खराब हवा सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है। दुनिया में वायु प्रदूषण के सबसे खराब मामले में पाकिस्तान के लाहौर के एक इलाके में शुक्रवार को AQI 1600 तक दर्ज किया गया। स्विस मॉनिटर IQAir के मुताबिक लाहौर में CERP कार्यालय क्षेत्र में शुक्रवार सुबह AQI 1587 था। IQAir के अनुसार लाहौर के चार इलाकों में शुक्रवार को AQI 1000 को पार कर गया। पाकिस्तान के लाहौर और मुल्तान शहर वर्तमान में दुनिया में सबसे प्रदूषित हैं।
गुरुवार को लाहौर का औसत AQI 1300 रहा। पूरे नवंबर में लाहौर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर रहा है। वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार द्वारा कई उपायों के बावजूद शहर का AQI हर लगातार बढ़ता जा रहा है। लाहौर में खतरनाक हवा को देखते हुए स्थानीय सरकार को इस सप्ताह के अंत तक स्कूल, पार्क और संग्रहालय बंद करने का आदेश दिया है। वहीं मास्क पहनने को भी अनिवार्य कर दिया गया है। पाकिस्तान में शादियों पर भी 3 महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है और प्रांत के ज्यादातर हिस्सों में धुंध के जवाब में परिवहन विभाग द्वारा नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
तापमान में गिरावट के बीच पाकिस्तान में हर दिन दृश्यता कम होती जा रही है। स्थानीय समाचार आउटलेट एरी न्यूज के अनुसार लाहौर में सिर्फ़ 24 घंटों में सांस और वायरल संक्रमण के 15,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। खतरनाक स्मॉग की वजह तापमान में गिरावट के साथ-साथ पराली के धुएं को भी बताया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।