पूरे श्रीलंका में बिजली हुई गुल, एक बंदर ने कर दिया कांड; क्या है पूरा मामला
- Sri Lanka news: पड़ोसी देश श्रीलंका में एक बार फिर से बिजली गायब हो गई है। लेकिन इस बार यह ऊर्जा संकट की वजह से नहीं बल्कि एक बंदर की वजह से हुआ है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि इंजीनियर इस मामले पर काम कर रहे हैं, जल्दी ही सेवा बहाल कर दी जाएगी।
भारत के पड़ोसी राज्य श्रीलंका में एक बार फिर से बिजली संकट खड़ा हो गया है। लेकिन पिछली बार की तरह यह किसी ऊर्जा संकट की वजह से नहीं बल्कि एक बंदर की वजह से हुआ है। दरअसल, श्रीलंका के विद्युत ग्रिड सब स्टेशन में सुबह करीब 11:30 पर एक बंदर घुस गया, जिसकी वजह से पूरे द्वीप में बत्ती गुल हो गई और ब्लैकआउट हो गया। सूचना के मुताबिक चार घंटों के बाद भी बिजली पूरी तरह से बहाल नहीं हो पाई है।
श्रीलंकाई सरकार के ऊर्जा मंत्री कुमारा जयकोड़ी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि साउथ कोलंबो के उपनगर में एक बंदर हमारे ग्रिड ट्रांसफार्मर के संपर्क में आ गया था। इसकी वजह से पूरे सिस्टम में असंतुलन पैदा हो गया था। इंजीनियर पूरी ताकत के साथ इसे ठीक करने में लगे हुए हैं। हमें उम्मीद है कि जल्दी ही बिजली सेवा को पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक कुछ क्षेत्रों में बिजली बहाल कर दी गई है। लेकिन बाकी क्षेत्रों में बिजली कब तक गायब रहेगी इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सीलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने भी अपनी बेबसाइट पर इस घटना को लेकर नोटिस डाला है। उन्होंने कहा कि हम पूरे देश में बिजली बहाली के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। देश वासियों को इस मामले से जो असुविधा हुई है हमें उसके लिए खेद है। आप सभी ने धैर्य बनाए रखा उसके लिए आपका धन्यवाद। हालांकि बिजली बोर्ड ने घटना के कारण का जिक्र नहीं किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।