Hindi Newsविदेश न्यूज़The time will come India Pakistan talk Nawaz Sharif also spoke on terrorism Champions trophy 2025

समय आएगा जब भारत-पाकिस्तान बात करेंगे, मैं भड़काऊ बयान नहीं दूंगा; आतंकवाद पर भी बोले नवाज शरीफ

  • एक बार फिर से शरीफ ने भारत के साथ संबंध सुधारने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा भी आएगा जब भारत और पाकिस्तान बात करेंगे।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, लंदनSun, 17 Nov 2024 12:50 AM
share Share

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता और तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत और पाकिस्तान के संबंधों में सुधार पर जोर देते हुए कहा है कि दोनों देशों को अपने बीच आत्मविश्वास बढ़ाने के उपायों पर काम करना चाहिए। एक बार फिर से शरीफ ने भारत के साथ संबंध सुधारने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा भी आएगा जब भारत और पाकिस्तान बात करेंगे। इसके अलावा, उन्होंने आतंकवाद को लेकर भी बयान दिया।

लंदन के पार्क लेन स्थित फोर सीजन्स होटल में पाकिस्तानी अखबार डॉन को दिए एक इंटरव्यू में नवाज शरीफ ने अपनी टिप्पणियों को सावधानीपूर्वक रखा। उन्होंने कहा, "मैं नहीं चाहता कि मेरे किसी बयान से अस्थिरता पैदा हो। देश के लिए यह आखिरी चीज होगी जो मैं चाहूंगा।" ज्ञात हो कि भारत ने अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है। भारत ने 2008 के बाद से अपनी क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं भेजी है, जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम एशिया कप के लिए पिछली बार आई थी।

क्रिकेट कूटनीति का समर्थन

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट को संबंध सुधारने का जरिया मानते हुए नवाज शरीफ ने कहा, "क्रिकेट एक ऐसा क्षेत्र है जो संबंध सुधारने में मदद कर सकता है। मैंने कहा था कि भारतीय टीम को पाकिस्तान आना चाहिए। यदि हमें भारत में खेलना होता, तो मैं चाहता कि पाकिस्तान की टीम सबसे पहले वहां जाए। इससे संबंधों में सुधार होगा।"

भारत-पाक संबंधों पर विचार

भारत-पाक संबंधों के जटिल स्वभाव पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "हम दोनों देश पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे। हमारे बीच अच्छे संबंध होने चाहिए। जब समस्याएं हों, तो हमें एक-दूसरे के साथ बैठकर सौहार्दपूर्ण ढंग से बात करनी चाहिए।" नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री चुने जाने पर भेजे गए बधाई संदेश और भारत की ठंडी प्रतिक्रिया पर नवाज शरीफ ने कहा, "समस्याओं को हल करने के लिए सबसे पहले आत्मविश्वास बढ़ाने के कदम उठाने की ज़रूरत है। मुझे विश्वास है कि एक समय आएगा जब भारत और पाकिस्तान अपने सबसे कठिन मुद्दों पर चर्चा करेंगे।"

आतंकवाद के आरोपों पर प्रतिक्रिया

भारत द्वारा पाकिस्तान पर आतंकवाद को समर्थन देने के आरोपों पर उन्होंने कोई ज्यादा टिप्पणी नहीं की और केवल इतना कहा, "हम खुद आतंकवाद के शिकार हैं।" 74 वर्षीय नवाज शरीफ फिलहाल अब अपने देश में एक वरिष्ठ राजनेता की भूमिका में हैंष उन्होंने कहा, "मैं किसी भी भड़काऊ बयान से बचना चाहता हूं। क्षेत्र में स्थिरता के लिए परिपक्वता दिखाना जरूरी है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें