Hindi Newsविदेश न्यूज़The real face of terror is being shown to the world as a spectacle now Pakistan is doing new drama on LoC

असली चेहरा दहशत का, दुनिया को दिखा रहा तमाशा; अब LoC पर पाकिस्तान की नई ड्रामेबाजी

पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान खुद में आतंक की नर्सरी है। अब पाकिस्तान एलओसी पर मीडिया को घुमा कर खुद को मासूम बताने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान अपनी सच्चाई पर आज कितने काले परदे डाले मगर उसकी सच्चाई नहीं छिप सकती।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 09:58 PM
share Share
Follow Us on
असली चेहरा दहशत का, दुनिया को दिखा रहा तमाशा; अब LoC पर पाकिस्तान की नई ड्रामेबाजी

पहलगाम हमले के आतंकियों को पनाह देने वाली पाकिस्तान ड्रामेबाजी पर उतर आया है। पाकिस्तान की इन्फॉर्मेशन और ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री ने एक नया तमाशा शुरू किया है। इस बार अंतरराष्ट्रीय और पाकिस्तानी मीडिया को एलओसी यानी लाइन ऑफ कंट्रोल की सैर कराई जा रही है। इसका मकसद? भारत के उन दावों को झूठा साबित करना, जिनमें कहा गया है कि पाकिस्तान की जमीन पर आतंकी ट्रेनिंग कैंप चल रहे हैं। मगर पाकिस्तान यह नहीं जानता है कि उसकी काले परदे भी उसकी सच्चाई दुनिया से नहीं छिपा सकते हैं।

पाकिस्तान ने सरकारी बयान जारी करते हुए कहा, "भारत ने बार-बार बेबुनियाद और झूठे आरोप लगाए हैं, और अब मीडिया को असल जगहों पर ले जाकर हकीक दिखाई जाएगी।" लेकिन सवाल ये है कि जब सब कुछ साफ है तो फिर दिखावे की ये कोशिश क्यों? पाकिस्तान हर बार आतंक को नकारता है, मगर दुनिया जानती है कि वहीं से हाफिज सईद, मसूद अजहर, लखवी जैसे लोग निकलते हैं। वहां के मदरसों से एके-47 नहीं तो कम से कम जेहन में जहर जरूर भर कर भेजा जाता है। और ये वही जहर है जो कश्मीर घाटी में खून बहा रहा है।

भारत ने दिखाई सख्ती तो पाक ने शुरू किया रोना

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर सख्त रुख अपनाया। सिंधु जल संधि को सस्पेंड किया गया, पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया गया और कई पाकिस्तानी नेताओं, चैनलों और खिलाड़ियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी ब्लॉक किया गया। अब पाकिस्तान इस पर भी मातम मना रहा है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तानी महिला से शादी करने वाले CRPF जवान पर ऐक्शन, नौकरी से बर्खास्त
ये भी पढ़ें:सिंधु नदी पर डैम बना तो कर देंगे नष्ट, तनाव के बीच पाकिस्तान की एक और गीदड़भभकी
ये भी पढ़ें:एक साथ 1947 में हुए आजाद, भारत चमका, पाकिस्तान होता गया कंगाल; आज कितना है पीछे?

आतंक को पालने वाले कर रहे अमन की बातें

अब पूरी दुनिया पाकिस्तान की चालें बखूबी समझ चुकी है। जो देश आज तक 26/11, उरी, पुलवामा जैसे हमलों पर आंखें मूंदे बैठा है, वो आज एलओसी पर कैमरा लेकर घूमकर खुद को बेकसूर साबित करने में जुटा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें