Hindi Newsविदेश न्यूज़Terrorists created massacre in Pakistan firing on vehicles filled with people 38 died

पाकिस्तान में फिर आतंकी हमला, यात्रियों से भरी गाड़ियों पर गोलीबारी; 50 की मौत

  • Pakistan Terrorists Attack: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने यात्री से भरे वाहनों पर हमला किया है। इस आतंकी हमले में 50 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए।

Upendra Thapak रॉयटर्सThu, 21 Nov 2024 06:35 PM
share Share

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कुछ आतंकियों ने यात्री वाहनों के ऊपर हमला करके 38 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। प्रांत के मुख्य सचिव नदीम असलम चौधरी ने बताया कि बंदूकधारियों ने गुरुवार को उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के एक आदिवासी इलाके में यात्री वाहनों पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 50 लोग मारे गए और 20 घायल हो गए। हमले को लेकर स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों से भरे हुए तीन वाहन पाराचिनार से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर आ रहे थे, तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे आतंकियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक केपीके के कुर्रम आदिवासी इलाके में हुए इस हमले में छह महिलाओं और तीन बच्चों समेत 50 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। असलम चौधरी ने बताया कि इस घटना के दौरान गाड़ियों में बहुत लोग सवार थे, घायल हुए 29 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। मरने वालों की संख्या अभी बढ़ भी सकती है।

अफगानिस्तान की सीमा से सटे इस कबायली इलाकों में जमीन विवाद को लेकर शिया और सुन्नी समुदाय के बीच में दशकों से तनाव बना हुआ है। हालांकि अभी तक किसी भी समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।

प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन खान गंडापुर ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए प्रांत के कानून मंत्री, क्षेत्र के सांसदों और मुख्य सचिव के एक प्रतिनिधिमंडल को स्थिति का आकलन करने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए तुरंत कुर्रम जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, "निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना बेहद दुखद और निंदनीय है। इस वारदात में शामिल लोग कानून की पकड़ से बच नहीं पाएंगे।"

स्थानीय निवासी जियारत हुसैन ने टेलीफोन के जरिए बताया कि आतंकियों ने यात्री वाहनों के दो समूहों को निशाना बनाया। एक समूह पेशावर से पाराचिनार जा रहा था तभी आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जियारत ने बताया कि उनके रिश्तेदार भी इसी काफिले के साथ थे।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी इस घटना को लेकर शोक प्रकट किया है।

अपडेट की जा रही है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें