रूस-चीन की हमदर्द, सुलेमानी की हत्या का विरोध; तुलसी गबार्ड पर बरसीं निकी हेली, ट्रंप ने बनाया है खुफिया निदेशक
- उन्होंने यह भी कहा कि गबार्ड ने 2017 में सीरिया का दौरा किया और वहां के राष्ट्रपति बशर अल-असद से मुलाकात की, जब वह अपने ही नागरिकों का नरसंहार कर रहे थे।
रिपब्लिकन नेता और संयुक्त राष्ट्र में पूर्व राजदूत निक्की हेली ने बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति-निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप द्वारा तुलसी गबार्ड को राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (DNI) नियुक्त किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई। हेली ने गबार्ड पर रूस, सीरिया, ईरान और चीन जैसे देशों के प्रति सहानुभूति रखने का आरोप लगाया और कहा कि यह नियुक्ति खुफिया एजेंसियों के लिए घातक हो सकती है।
हेली ने एक पॉडकास्ट के दौरान गबार्ड पर निशाना साधते हुए कहा, "तुलसी गबार्ड ने ईरान परमाणु समझौता खत्म करने का विरोध किया, ईरान पर प्रतिबंधों का विरोध किया, और ईरान की सैन्य ताकत को आतंकवादी घोषित करने का भी विरोध किया। उन्होंने कासिम सुलेमानी के खिलाफ ट्रंप की सख्त कार्रवाई की आलोचना की।"
हेली ने आगे कहा, "गबार्ड ने ट्रंप से चीन के साथ व्यापार युद्ध खत्म करने की मांग की। उन्होंने रूस, सीरिया, ईरान और चीन का समर्थन किया है और अपने इन विचारों को कभी वापस नहीं लिया। खुफिया विभाग ऐसा स्थान नहीं है जहां इन देशों के समर्थक को नियुक्त किया जाए। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि DNI में ऐसा व्यक्ति हो जो वास्तविक खतरों का विश्लेषण कर सके।"
गबार्ड पर गंभीर आरोप
हेली ने गबार्ड पर यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने अमेरिकी रक्षा बजट को कम करने का प्रयास किया ताकि ईरान के खिलाफ कार्रवाई कमजोर हो सके। उन्होंने कहा, "गबार्ड ने ईरान पर ट्रंप के युद्ध प्राधिकरण को सीमित करने का प्रयास किया और हमारे वार्षिक रक्षा बजट में कटौती की कोशिश की। याद रखें, ईरान आतंकवाद का सबसे बड़ा प्रायोजक है, और गबार्ड उसकी रक्षा कर रही थीं।"
उन्होंने यह भी कहा कि गबार्ड ने 2017 में सीरिया का दौरा किया और वहां के राष्ट्रपति बशर अल-असद से मुलाकात की, जब वह अपने ही नागरिकों का नरसंहार कर रहे थे। गबार्ड ने असद पर रासायनिक हमले का आरोप लगाने पर भी संदेह जताया। हेली ने गबार्ड पर विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज और NSA के पूर्व ठेकेदार एडवर्ड स्नोडेन के खिलाफ आरोप हटाने और उन्हें माफ करने की मांग का भी आरोप लगाया।
डोनाल्ड ट्रंप ने गबार्ड की नियुक्ति का बचाव किया
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने गबार्ड की नियुक्ति का बचाव करते हुए कहा था कि वह देश और नागरिक स्वतंत्रता के लिए पिछले दो दशकों से लड़ रही हैं। ट्रंप ने कहा, "तुलसी गबार्ड एक पूर्व कांग्रेस सदस्य और डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रही हैं। वह अब एक प्राउड रिपब्लिकन हैं। मैं जानता हूं कि वह खुफिया समुदाय में निडर भावना और संविधान के अधिकारों की रक्षा के लिए काम करेंगी।"
निक्की हेली का जवाब
ट्रंप द्वारा निक्की हेली और माइक पोम्पियो को प्रशासन का हिस्सा न बनाने की घोषणा पर भी हेली ने X (ट्विटर) पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, "मुझे राष्ट्रपति ट्रंप के साथ संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की रक्षा करने पर गर्व है। मैं उनके और उनके प्रशासन के लिए शुभकामनाएं देती हूं।" हेली ने ट्रंप के खिलाफ रिपब्लिकन प्राइमरी में चुनाव लड़ा था लेकिन बाद में उन्होंने रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में ट्रंप का समर्थन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।