Hindi Newsविदेश न्यूज़Suspense continues over murder of Hindu leader in Bangladesh Post mortem completed, report awaited

बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या पर सस्पेंस बरकरार; पोस्टमार्टम पूरा, रिपोर्ट का इंतजार

  • बुधवार शाम को चार युवक मोटरसाइकिलों पर आए और रॉय को जबरन उनके घर से उठा ले गए। परिवार और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ घंटों बाद उन्हें बेहोशी की हालत में वापस लाया गया।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 12:36 PM
share Share
Follow Us on
बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या पर सस्पेंस बरकरार; पोस्टमार्टम पूरा, रिपोर्ट का इंतजार

बांग्लादेश के दीनाजपुर जिले के बीराल उपज़िला में हिंदू समुदाय के वरिष्ठ नेता भवेश चंद्र रॉय की रहस्यमयी मौत से इलाके में आक्रोश और शोक का माहौल है। पुलिस ने शनिवार को पुष्टि की कि रॉय का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है, लेकिन रिपोर्ट की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि बासुदेबपुर गांव के निवासी भवेश रॉय बीराल यूनिट के बांग्लादेश पूजा उद्जापन परिषद के उपाध्यक्ष थे और हिंदू समुदाय में उनका विशेष सम्मान था।

बुधवार शाम को चार युवक मोटरसाइकिलों पर आए और रॉय को जबरन उनके घर से उठा ले गए। परिवार और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ घंटों बाद उन्हें बेहोशी की हालत में वापस लाया गया और फिर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भवेश रॉय के बेटे सापन रॉय ने ANI से बात करते हुए कहा, “हम अभी पिताजी के अंतिम संस्कार में व्यस्त हैं, इसीलिए अब तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।” उन्होंने बताया कि चार युवक मोटरसाइकिल पर आए और उनके पिता को जबरन ले गए थे।

पत्नी की गवाही और पुलिस का बयान

रॉय की पत्नी, शांतना रॉय ने स्थानीय मीडिया द डेली स्टार से कहा कि उनके पति को पहले एक संदिग्ध फोन कॉल आया था, जिससे शायद हमलावरों को यह पक्का हुआ कि वे घर पर हैं। इसके लगभग 30 मिनट बाद चार युवक आए और उन्हें साथ ले गए। शांतना रॉय ने दावा किया है कि वह हमलावरों में से दो को पहचान सकती हैं। बीराल पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी अब्दुस सबूर ने ANI को बताया कि मामले में केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है।

अस्पताल ले जाने के बाद मौत की पुष्टि

स्थानीय लोगों की मदद से रॉय को पहले बीराल उपज़िला स्वास्थ्य परिसर और फिर दीनाजपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं

इस दर्दनाक घटना के बाद भी अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें