Hindi Newsविदेश न्यूज़Sundar Pichai called Donald Trump Elon Musk was on line Tesla owner has become First Buddy

सुंदर पिचाई ने डोनाल्ड ट्रंप को लगाया फोन, दूसरी तरफ लाइन पर थे एलन मस्क; 'फर्स्ट बड्डी' बने हैं टेस्ला मालिक

  • 5 नवंबर को निर्णायक चुनाव की रात से पहले ही, अमेरिका की कुछ सबसे बड़ी टेक कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों ने ट्रंप से बात की थी। अब पिचाई के मामले में इसका खुलासा हुआ है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, वाशिंगटनWed, 20 Nov 2024 11:47 PM
share Share
Follow Us on

गूगल के बॉस सुंदर पिचाई ने हाल ही में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की। लेकिन इस बातचीत में इन दोनों के अलावा, टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क भी शामिल थे। द इन्फॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार, जब पिचाई ने चुनावी जीत के बाद ट्रंप को बधाई देने के लिए फोन किया, तो एक्स के मालिक एलन मस्क भी दूसरी तरफ लाइन पर थे। रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने पिचाई और ट्रंप के बीच हुई बातचीत को ध्यान से सुना।

5 नवंबर को निर्णायक चुनाव की रात से पहले ही, अमेरिका की कुछ सबसे बड़ी टेक कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों ने ट्रंप से बात की थी। 5 नवंबर को हुए चुनाव से पहले, ट्रंप ने एक कार्यक्रम में खुलासा किया था कि उन्होंने एप्पल के सीईओ टिम कुक से यूरोपीय संघ द्वारा आईफोन निर्माता पर लगाए गए वित्तीय जुर्माने के बारे में बात की थी। ट्रंप ने कहा, “दो घंटे पहले, तीन घंटे पहले, उन्होंने (कुक) मुझे कॉल किया।” CNN ने बताया कि Amazon के CEO एंडी जेसी ने भी ट्रंप से बातचीत की। ऐसा कहा जाता है कि एलन मस्क इन बातचीत के दौरान शामिल हुए थे।

अब पिचाई के मामले में इसका खुलासा हुआ है। ऐसा नहीं है कि मस्क के मन में Google के लिए खास जगह है। दरअसल ट्रंप की तरह ही, वे भी Google के सर्च रिजल्ट्स में कथित पक्षपात के बारे में मुखर रहे हैं। उन्होंने दावा किया था कि ट्रंप के बारे में सर्च करने पर हैरिस के बारे में खबरें सामने आ रही थीं।

मस्क बने "फर्स्ट बड्डी"

एलन मस्क इन दिनों आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बेहद करीबी बने हुए हैं और अक्सर उनके फ्लोरिडा स्थित घर में मौजूद रहते हैं। मस्क ने न केवल विश्व नेताओं के साथ ट्रंप की फोन कॉल में भाग लिया, बल्कि सरकारी नियुक्तियों पर सुझाव भी दिए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी उन्होंने ट्रंप के समर्थन में अपने विचार शेयर किए हैं। मस्क ने "फर्स्ट बड्डी" की उपाधि को अपनाते हुए खुद को ट्रंप के करीबी सहयोगी के रूप में पेश किया। मस्क लगातार मीम्स और संदेशों के माध्यम से ट्रंप को समर्थन देते नजर आए।

ट्रंप के चुनावी अभियान में बड़ा योगदान

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क ने ट्रंप की दूसरी जीत में बड़ा योगदान दिया। उन्होंने ट्रंप के समर्थन में 119 मिलियन से अधिक डॉलर खर्च किए। यह कदम मस्क की कंपनियों जैसे टेस्ला, न्यूरालिंक और स्पेसएक्स को सरकारी नीतियों और सब्सिडी के तहत लाभ दिलाने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

ट्रंप की जानलेवा हमले के बाद मस्क का समर्थन

13 जुलाई को, जब पेंसिल्वेनिया में एक हत्या के प्रयास में ट्रंप घायल हुए, तो मस्क ने उसी दिन ट्रंप का समर्थन करते हुए उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया। मस्क ट्रंप के चुनाव प्रचार के आखिरी दिनों में प्रमुख वक्ता रहे और चुनावी रात को ट्रंप के साथ उनके मार-ए-लागो क्लब में समय बिताया। मस्क की बढ़ती भूमिका और ट्रंप के प्रति समर्थन से यह स्पष्ट है कि दोनों के बीच निकटता आगामी नीतिगत निर्णयों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें