Hindi Newsविदेश न्यूज़Woman Teacher did Sex with Two Students Now Says Ruined Dream Job - International news in Hindi

अपने ही दो स्टूडेंट्स के साथ सेक्स करती थी टीचर, पकड़ी गई तो बोली- बर्बाद हो गई सपनों की...

जॉयन्स ने कहा कि दूसरे लड़के ने यह पता करने के लिए उससे संपर्क किया था कि वह कैसी है और चूंकि वह अकेली थी, इसलिए उसे वह पसंद आया और दोस्ती बढ़ गई। वे घूमने जाते थे और वह उसके फ्लैट पर जाता था।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, लंदनFri, 17 May 2024 06:01 PM
share Share
Follow Us on

ब्रिटेन की 30 वर्षीय टीचर रेबेका जॉयन्स पर अपने ही दो स्टूडेंट्स के साथ सेक्स करने का आरोप लगा है। अब टीचर ने कोर्ट में कहा है कि उसने अपनी मूर्खतापूर्ण गलतियों की वजह से सपनों की नौकरी बर्बाद कर दी। हालांकि, रेबेका ने यौन संबंध बनाने के आरोपों को गलत बताया है। रेबेका जॉयन्स ने यह स्वीकार किया कि उसने स्नैपचैट पर लड़कों के संपर्क में रहकर और फिर उन्हें सैलफोर्ड क्वेज में अपने अपार्टमेंट में लाकर एक टीचर के रूप में सुरक्षा नियमों को तोड़ा था।

रेबेका को पहले ही हाई स्कूल की नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया था। वह 15 वर्षीय एक लड़के के साथ कथित यौन गतिविधि के लिए जमानत पर थी। वहीं, एक अन्य 16 वर्षीय लड़के के साथ जब उसने सेक्स किया तो वह प्रेग्नेंट हो गई थी। दोनों स्टूडेंट्स की पहचान उजागर नहीं की गई है।

जॉयन्स ने पहले लड़के के साथ किसी भी तरह की यौन गतिविधि से इनकार किया, जिसका वीर्य उसकी बेडशीट से बरामद किया गया था और कहा कि दूसरे लड़के के साथ संबंध उसके स्कूल छोड़ने के बाद ही शुरू हुआ था और उस समय वह टीचर की नौकरी से हाथ धो बैठी थी, इसलिए उसने कोई कानूनी अपराध नहीं किया गया था। 

पिछले दिनों बचाव पक्ष और अभियोजक जो ऑलमैन के बीच कोर्ट में जिरह हुई और उन्होंने दोनों मामलों में समानताएं बताईं। उन्होंने कहा कि जब वह दोनों लड़कों को अपने फ्लैट पर ले जाने लगी थी तब दोनों लड़के 15 साल के थे और दोनों उससे स्नैपचैट पर बातचीत कर रहे थे। दोनों मामलों में गतिविधियां उनके माता-पिता से गुप्त थीं और वे दोनों उसके साथ फ्लर्ट करते थे। एक लड़का अपनी टीचर को सेक्सी कहता था और जबकि दूसरा लड़के ने एक मैसेज में टीचर को कहा था, ''अपने *%$ बाहर निकालो।''

अभियोजक ऑलमैन ने सवाल किया, इस पर आपने क्या जवाब दिया? इस पर जॉयन्स ने जवाब दिया, ''हंसते  हुई स्माइली भेजी।'' ऑलमैन ने कहा कि इस तरह के व्यवहार को बंद करने के बजाय जॉयन्स ने अस्पष्ट प्रतिक्रियाएं दीं। जॉयन्स का कहना है कि दूसरे लड़के के साथ सेक्स तभी शुरू हुआ जब वह 16 साल का हो गया और उसने स्कूल छोड़ दिया और उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। लड़के ने जूरी को बताया कि जब वह स्कूल में था, जॉयन्स ने सबसे पहले अपने फ्लैट में उसके पास आकर उसे चूमा और फिर दूसरे अवसर पर उन्होंने भरपूर सेक्स किया। इसके बाद जॉयन्स को गिरफ्तार कर लिया गया, उसकी नौकरी से उसे निलंबित कर दिया गया और बाद में जमानत दे दी गई।

जॉयन्स ने कहा कि दूसरे लड़के ने यह पता करने के लिए उससे संपर्क किया था कि वह कैसी है और चूंकि वह अकेली थी, इसलिए उसे वह पसंद आया और दोस्ती बढ़ गई। वे घूमने जाते थे और वह उसके फ्लैट पर जाता था, क्योंकि वह विर्रल में अपने माता-पिता के साथ रहने के बजाय सैलफोर्ड में अपने अपार्टमेंट में रहना पसंद करती थी। जॉयन्स ने कहा, "मैंने गलतियां की थीं, मैंने मूल रूप से अपने सपनों की नौकरी के साथ अपने अवसरों को बर्बाद कर दिया।" ऑलमैन्स ने कहा कि जॉयन्स के घर में एक अच्छा परिवार, एक बहन और एक सबसे अच्छा दोस्त था, लेकिन इसके बजाय उन्होंने सैलफोर्ड में एक 15 वर्षीय लड़के की कंपनी को चुना।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें