Hindi Newsविदेश न्यूज़who is dubai princess shaikha Mahra Bint dump husband in instagram post say triple talaq

कौन है दुबई की शहजादी? जिसने पति को ऑनलाइन दिया तीन तलाक, पिता की 6 शादियां और 26 औलादें

दुबई की शहजादी शेख माहरा ने अपने पति को इंस्टाग्राम पर तीन तलाक कहकर सारे रिश्ते खत्म कर दिए। उनके पिता और यूएआई के पीएम मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की कुल 6 शादियां और 26 औलादें हैं।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 17 July 2024 07:07 PM
share Share
Follow Us on
कौन है दुबई की शहजादी? जिसने पति को ऑनलाइन दिया तीन तलाक, पिता की 6 शादियां और 26 औलादें

अपने पति को ऑनलाइन तलाक देकर दुबई की शहजादी शेख माहरा बिंत अचानक से सुर्खियों में आ गई हैं। महज एक साल की शादी और दो महीने पहले उनकी बेटी पैदा हुई थी। वह यूएई के पीएम और दुबई किंग मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी हैं। उन्होंने अपने पति को इंस्टाग्राम पर तीन तलाक लिखकर सारे रिश्ते खत्म कर दिए। उन्होंने अपनी पोस्ट में इसके पीछे की वजह भी बताई। दावा किया कि उनके कारोबारी अन्य साथियों के साथ बिजी हैं इसलिए वह तलाक दे रही है। 
 
कौन है शेख माहरा
शेख माहरा यूएआई की प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी है। वो दुबई के शाही परिवार से आती हैं। वह अपने पिता की कुल 26 संतानों में से एक हैं। उनकी मां जो ग्रिगोराकोस यूनानी हैं। उनका एक छोटा भाई भी है- जिसका नाम अब्दुल्ला बिन मोहम्मद अल मकतूम है। कुछ साल पहले उनके पिता और मां का तलाक हो चुका है। उनके पिता मोहम्मद बिन राशिद की कुल 6 शादियां हैं।  उनके इंस्टाग्राम पोस्ट से मालूम होता है कि पिता और मां के तलाक के बावजूद वह अपनी मां से लगातार संपर्क में हैं।

शेख माहरा ने सार्वजनिक रूप से अपनी शादी को समाप्त करने का ऐलान किया। अपने कारोबारी पति शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम से तलाक की घोषणा की। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था- "डियर हसबैंड क्योंकि आप अन्य साथियों के साथ बिजी हो तो इसलिए मैं हमारे तलाक की घोषणा करती हूं। मैं आपको तलाक देती हूं, तलाक देती हूं, तलाक देती हूं। अपना ख्याल रखना, आपकी पूर्व पत्नी।"

सोशल मीडिया सेलिब्रेटी
दुबई की राजकुमारी शेख माहरा सामाजिक कार्यकर्ता, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और उद्यमी हैं। 2023 में उनकी अनुमानित आय 300 मिलियन डॉलर है। माहरा को यूएई और विदेश में कई परोपकारी और मानवीय कार्यों में अपनी भागीदारी के लिए जाना जाता है। उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट से पता लगता है कि वो दूसरों की मदद के लिए हमेशा आगे रहती हैं। माहरा की सोशल मीडिया पोस्ट से पता लगता है कि वो कई मुद्दों पर जागरूकता अभियान करती रहती हैं।

लंबी डेटिंग के बाद की शादी
माहरा ने शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम से लंबी डेटिंग के बाद शादी की थी। 5 अप्रैल 2023 को एक प्राइवेट समारोह में उनकी शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई और फिर मई में शादी। माहरा ने शिक्षा की बात करें तो उन्होंने हॉयर एजुकेशन जायद विश्वविद्यालय से पूरी की। लिंक्डइन प्रोफाइल से पता चलता है कि माहरा ने दुबई में द अमेरिकन यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।