यूनिवर्सिटी के चांसलर ने पत्नी संग रिकॉर्ड किया पॉर्न वीडियो, ऑनलाइन कर दिया पोस्ट; मचा हंगामा
गॉव और विल्सन ने कहा, 'हमें लगता है कि वीडियो को लेकर हमारे खिलाफ ऐक्शन लिया गया है जिसमें सेक्स सीन भी थे। यूनिवर्सिटी की ओर से की गई कार्रवाई सही नहीं है। यह हमारे अधिकारों में हस्ताक्षेप है।'

अमेरिका में यूनिवर्सिटी के चांसलर की ओर से पत्नी संग पॉर्न वीडियो ऑनलाइन पोस्ट करने का मामला सामने आया है। यह घटना विस्कॉन्सिन स्टेट की है जहां आरोपी चासंलर को नौकरी से निकाल दिया गया है। इस मामले को लेकर यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन बोर्ड की मीटिंग बुलाई गई जहां यह फैसला हुआ। चांसलर जो गॉव यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन-ला क्रॉस से साल 2007 से जुड़े हुए थे। गॉव की पत्नी कार्मन विल्सन को भी उनके पद से हटा दिया गया है जो कुलाधिपति की सहायक के तौर पर काम रही थीं।
गॉव और विल्सन ने कहा, 'हमें लगता है कि वीडियो को लेकर हमारे खिलाफ ऐक्शन लिया गया है जिसमें सेक्स सीन भी थे। यूनिवर्सिटी की ओर से की गई कार्रवाई सही नहीं है। ऐसा करना हमारे फ्री स्पीच अधिकारों में हस्ताक्षेप है।' गॉव 63 साल के हैं और उनकी पत्नी की उम्र 56 वर्ष है। उन्होंने कहा कि हमने कई सालों से साथ में वीडियो बनाए हैं। उन्होंने कहा कि हमने हाल में इन्हें पॉर्न साइट पर अपलोड करके पब्लिक करने का फैसला लिया। हालांकि, इसमें कहीं भी हमने यूनिवर्सिटी का नाम नहीं दिया और न ही अपना प्रोफेशन बताया है।
मामले पर इंटरनेट यूजर्स की बंटी हुई राय
यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन सिस्टम के अध्यक्ष जॉय रॉथम ने कहा कि चांसलर ने ऐसा करके विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है। इसे देखते हुए गॉव को पेड लीव पर भेजने का फैसला लिया गया। पूरे मामले की जांच कराने के लिए लॉ फर्म गठित किया जाएगा। सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर खूब चर्चा हो रही है। इस केस में इंटरनेट यूजर्स की राय बंटी हुई है। एक तरफ जहां कुछ लोगों का कहना है कि यूनिवर्सिटी की ओर से चासंलर के खिलाफ ऐक्शन लेना सही है, वहीं दूसरी ओर लोग इसे निजी मामला भी बता रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि अपना सेक्सुअलर कंटेंट ऑनलाइन पोस्ट करना दंडनीय नहीं हो सकता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।