Hindi Newsविदेश न्यूज़turkish actor esra bilgic bra advertisement pakistan users are not happy htgp - International news in Hindi

टर्किश एक्ट्रेस एसरा ने किया ब्रा का विज्ञापन तो भड़क गए पाकिस्तानी, बोले- शर्म करो

अपने विज्ञापन को लेकर एसरा बिलीच तुर्की से ज्यादा पाकिस्तानी पुरुषों के बीच चर्चा में आ गईं। उन्होंने विज्ञापन का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें वो ब्लेजर और ब्रा पहने हुए दिखी हैं।

Gaurav लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 March 2022 07:21 PM
share Share
Follow Us on

तुर्की की एक्ट्रेस एसरा बलीच (Esra Bilgic) ने लॉन्जरी ब्रांड विक्टोरिया सीक्रेट के ब्रा का विज्ञापन क्या किया पाकिस्तान में हंगामा बरप गया है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूजर्स उन्हें नसीहतें देने के साथ-साथ भद्दे कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। एसरा ने  विज्ञापन का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज भी डाला है,  जिसमें वह ब्लेजर और ब्रा पहने हुए दिखी हैं। वहां लोग एक्ट्रेस को भला-बुरा कहने के साथ यह कह रहे हैं कि अगर पैसों के लिए यह सब कर रही हो तो पाकिस्तान आकर पैसे ले जाओ। 

दरअसल,  एसरा बिलीच तुर्की के मशहूर सीरीज 'एर्तुगरुल गाजी' में हलीमा हातुन (Halima Bhabhi) का रोल निभाने की वजह से पाकिस्तान में भी काफी लोकप्रिय हैं। एसरा ने सीरीज में लीड कैरेक्टर अर्तुगुल की बेगम हलीमा का रोल किया है। हलीमा के कैरेक्टर में एसरा हर समय मुस्लिम पहनावे में दिखती हैं। अब ब्रा के विज्ञापन में उनके बोल्ड लुक को पाकिस्तानी पचा नहीं पा रहे हैं।

एसरा बिलीच के वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा कि शर्म करो, अगर तुम्हें पैसों की जरूरत है तो पाकिस्तानियों से मांग लो। लेकिन यह मत करो। तुम इस्लामिक कल्चर को बर्बाद कर रही हो। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि यह हमारी हलीमा सुल्तान नहीं हो सकती है। हालांकि कुछ लोग एसरा बिलीच को सपोर्ट करते भी नजर आए लेकिन वे ना के बराबर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें