Hindi Newsविदेश न्यूज़Several Pilots Report UFOs Off Irish Coast Authorities Investigating

पायलटों ने आयरलैंड के तट के पास देखा यूएफओ, जांच में जुटी एजेंसियां

कई कमर्शियल पायलटों द्वारा तेज रोशनी के साथ चमकीली उड़ती हुई चीज देखे जाने के बाद आयरलैंड की एविएशन अथॉरिटी मामले की जांच में जुट गई है। बीबीसी के मुताबिक शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार 06:47 बजे एक...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 13 Nov 2018 03:23 PM
share Share

कई कमर्शियल पायलटों द्वारा तेज रोशनी के साथ चमकीली उड़ती हुई चीज देखे जाने के बाद आयरलैंड की एविएशन अथॉरिटी मामले की जांच में जुट गई है। बीबीसी के मुताबिक शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार 06:47 बजे एक ब्रिटिश एयरवेज पायलट ने शेनन एयर ट्राफिक कंट्रोल से संपर्क किया और बताया कि उसने किसी चीज को बहुत तेजी के साथ चलते हुए देखा। पायलट ने यह भी जानना चाहा कि क्या आयरलैंड के पश्चिमी तट पर कोई मिलिट्री एक्सरसाइज चल रही है। 

गार्जियन की खबर के मुताबिक महिला पायलट ने कहा, 'कोई चीज थी जो बहुत तेज रफ्तार से चल रही थी। वो हमारे बाएं हाथ की तरफ आई और उत्तर की ओर मुड़ गई। उसकी रोशनी बहुत तेज थी, और वह बहुत तेजी के साथ गायब भी हो गई।'

पायलट को बताया गया कि वहां कोई मिलिट्री एक्सरसाइज नहीं चल रही है। 

उस क्षेत्र में चल रहे अन्य विमानों के पायलटों ने तेज चमकीली रोशनी और यूएफओ देखने की बात कही। वर्जिन एयरलाइन्स के पायलट ने बताया कि यह उल्का हो सकता है। 

एक पायलट ने कहा कि यूएफओ की गति "एस्ट्रोनोमिकली, मैक 2 की तरह थी" - जो ध्वनि की गति से दोगुना है।

सोशल मीडिया पर यह रिपोर्ट वायरल हो रही है। बहुत से लोग कह रहे हैं कि कहीं एलियंस तो पृथ्वी पर नहीं आए। 

— Taraustralis (@Taraustralis) November 12, 2018

आयरिश एविएशन अथॉरिटी के प्रवक्ता ने आयरिश टाइम्स से कहा कि वह मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस संबंध में रिपोर्ट फाइल करेगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें