एक्जिट पोल के नतीजे आने पर फ्रांस में मचा उत्पात, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले; वीडियो वायरल
फ्रांस में चल रहे चुनावों के बाद जब पोल सामने आए तो किसी भी पार्टी को इनमें बहुमत मिलता नहीं दिखाई दे रहा है। पोल के अनुसार नया बना लेफ्टिस्ट गठबंधन, मैंक्रो के गठबंधन से आगे निकलता दिखाई दे रहा है।
फ्रांस की राजधानी पेरिस में लोगों के प्रदर्शन करते हुए वीडियो सामने आ रहे हैं। दरअसल, फ्रांस में हाल ही में चुनाव हुए हैं, जिसके बाद आए एग्जिट पोल के नतीजों में किसी भी पार्टी या गठबंधन को बहुमत का आंकड़ा छूते हुए नहीं दिखाया है। इनमें नए बने फार लेफ्टिस्ट गठबंधन, राष्ट्रपति मैक्रों के गठबंधन को पीछे छोड़ता हुआ नजर आ रहा है। किसी को भी बहुमत न मिलने से देश एक बार फिर से अनिश्चितता के दौर में चला गया है। इस के कारण अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में लेफ्ट पार्टियों को बहुमत मिलते देख पेरिस में कई लोग सड़कों पर आकर प्रदर्शन करने लगे तो वहीं लियान शहर में कई लोगों ने इसका जश्न भी मनाया।
एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद सोशल मीडिया पर कई सारे प्रदर्शन के वीडियो वायरल हो रहे हैं। रविवार को पहले चरण की वोटिंग होने से पहले ही पुलिस ने प्रदर्शन और दूसरे चरण के पार्लियामेंट की वोटिंग के लिए तैयारियां कर ली थी। वोटिंग के लिए कई बड़े शहरों में पोल स्टेशन सुबह 8 बजे से शाम के 6 और कई शहरों में 8 बजे तक भी खुले रहे।
फ्रांस में चल रहे प्रदर्शन की इन वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पेरिस की कई सारी महत्वपूर्ण जगहों पर लोग नारेबाजी कर रहे हैं, पुलिस द्वारा उन्हें लकड़ी के बोर्डों से रोका जा रहा है। फ्रेंच मिनिस्टरी ने आगे प्रदर्शन की संभावना को देखते हुए, हर शहर में भारी मात्रा में पुलिसबल तैनात करने का फैसला ले लिया है। दरअसल, फ्रांस के राष्ट्रपति मैंक्रों ने समय से पहले ही चुनाव कराने की घोषणा कर दी थी, इस चुनाव में हार जीत से मैंक्रों की राष्ट्रपति की कुर्सी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन हार से उन्हें अपने किसी भी मनपसंद बिल को पास कराने में मुश्किल होगी।
फ्रांस में लोगों के लिए एग्जिट पोल के नतीजे चौंकाने वाले हैं, इसके कारण लोग सड़कों पर आ गए। लेफ्ट के समर्थन में कहीं पर जीत का जश्न हो रहा है तो, राइट और सेन्टर की हार के बाद लोग गुस्से का इजहार करने के लिए सड़कों पर आकर नारे बाजी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी लोग इन नतीजों के बाद बंटे हुए नजर आए। कई ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया तो कई ने इसे फ्रांस में अवैध प्रवासियों के बढ़ने के कारण हुई हार बताया। लेफ्ट पार्टी के नेता ने एग्जिट पोल में हुई अपनी जीत पर कहा कि हम सबसे पहले फिलिस्तीन को एक देश के रूप में मान्यता देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।