Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan Sikh offering discount to Rojedar Muslims

पाकिस्तान: सिख व्यक्ति रोजेदार मुस्लिमों को दे रहा है खरीदारी में छूट

पाकिस्तान के कबायली जिले में एक सिख कारोबारी अशांत क्षेत्र में शांति एवं भाईचारा को बढ़ावा देने के लिये रमजान के पाक महीने में मुस्लिम रोजेदारों को खरीदारी में छूट दे रहा है। खैबर पख्तूनख्वा के...

एजेंसी पेशावरFri, 17 May 2019 07:26 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के कबायली जिले में एक सिख कारोबारी अशांत क्षेत्र में शांति एवं भाईचारा को बढ़ावा देने के लिये रमजान के पाक महीने में मुस्लिम रोजेदारों को खरीदारी में छूट दे रहा है।

खैबर पख्तूनख्वा के जमरूद तहसील में नारंज सिंह ने दुकान खोल रखी है, जहां वह सरकार की कीमत नियंत्रण समिति द्वारा तय दर से बेहद कम कीमत पर जरूरी सामान बेच रहे हैं।

खाद्य वस्तुएं मूल दर से 10 से 30 रुपये कम की कीमत पर बिक रही हैं।सिंह ने कहा कि वह इसे ''परोपकार मानते हैं और वह मुस्लिमों एवं अल्पसंख्यक सिख समुदाय के बीच शांति एवं बंधुत्व को बढ़ावा देने के लिये विशेष सद्भाव के तहत यह सब कर रहे हैं।

 पेशावर में रहने वाले अधिकतर सिख वैसे परिवारों से आते हैं जो इससे पहले संघ शासित कबायली क्षेत्र (एफएटीए) के अलग-अलग हिस्सों में रहते थे। बाद में वे पेशावर आ गये और यहीं कारोबार करने लगे।

 जाने माने सिख धार्मिक नेता एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता चरणजीत सिंह को पिछले साल मई में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शहर के बाहरी इलाके में स्कीम चौक पर गोली मार दी गयी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें