Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan again banned Chinese video app tik tok

दोस्त चीन को पाकिस्तान ने दिया झटका, टिकटॉक को अश्लील बताकर फिर लगाया प्रतिबंध

पाकिस्तान की मीडिया नियामक एजेंसी ने चीनी वीडियो सेवा ऐप 'टिकटॉक को गुरुवार को एक बार फिर से ब्लॉक कर दिया। इससे पहले दो वकीलों ने अदालत का रुख कर दावा किया था कि इस ऐप के जरिए अश्लील सामग्री...

एजेंसी इस्लामाबादFri, 12 March 2021 08:21 AM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान की मीडिया नियामक एजेंसी ने चीनी वीडियो सेवा ऐप 'टिकटॉक को गुरुवार को एक बार फिर से ब्लॉक कर दिया। इससे पहले दो वकीलों ने अदालत का रुख कर दावा किया था कि इस ऐप के जरिए अश्लील सामग्री फैलाई जा रही है।

करीब छह महीने पहले भी पाकिस्तानी नियामक एजेंसी ने 'टिकटॉक को प्रतिबंधित कर दिया था, क्योंकि उसे शिकायतें मिली थी कि सोशल मीडिया ऐप पर कथित अनैतिक व अश्लील सामग्री है। एजेंसी ने संक्षिप्त बयान में कहा कि उसने पेशावर उच्च न्यायालय के आदेश की तामील करते हुए 'टिकटॉक को प्रतिबंधित किया है। 

इसके अलावा एजेंसी ने कोई और ब्यौरा उपलब्ध नहीं कराया। पेशावर उच्च न्यायालय ने कहा कि उसने वकील नाजिश मुजफ्फर और सारा अली की याचिका पर कार्रवाई की है। उन्होंने अपनी याचिका में गुजारिश की थी कि वीडियो साझा करने वाले ऐप को तब तक ब्लॉक रखा जाए जबतक वह पिछले साल पाकिस्तानी मीडिया निमायक द्वारा दिए गए निर्देशों और दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें