कल भारत को हराया है अभी ये सही नहीं, सऊदी अरब में इमरान ने उड़ाया मजाक
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद में पाकिस्तान-सऊदी इन्वेस्टमेंट फोरम में भारत का मजाक उड़ाया। कहा कि अभी तो हमने भारत को हराया है इसलिए अभी हम भारत से बात नहीं कर...
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद में पाकिस्तान-सऊदी इन्वेस्टमेंट फोरम में भारत का मजाक उड़ाया। कहा कि अभी तो हमने भारत को हराया है इसलिए अभी हम भारत से बात नहीं कर सकते। हालांकि पाकिस्तान को भारत के साथ संबंधों में सुधार लाने की जरुरत है।
रविवार को टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने दो दशकों से ज्यादा का इतिहास बदलते हुए पहली बार भारत को हराया। वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में पाकिस्तान भारत को नहीं हरा पाया था। लेकिन रविवार को पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से रौंदकर पहली जीत दर्ज की। पाकिस्तान की इस उपलब्धि के साथ ही वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच जीत का अनुपात 11-1 हो गया है।
सोमवार को भारतीय क्रिकेट फैंस का मजाक उड़ाते हुए पाकिस्तान के इमरान खान ने शर्मिंदा कर देने वाला बयान दिया। सऊदी अरब की राजधानी रियाद में पाकिस्तान-सऊदी इन्वेस्टमेंट फोरम को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा, ''हमारे चीन के साथ अच्छे संबंध हैं। पाकिस्तान को भारत के साथ संबंध सुधारने की जरुरत है लेकिन कल ही तो पाकिस्तान ने भारत को हराया है। इसलिए अभी भारत के साथ बात करना सही वक्त नहीं है।" इमरान खान खुद एक पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नेतृत्व कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने 1992 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था। इसके बावजूद उनका बयान खेल भावना के विपरीत दर्शाता है।
इमरान खान ने आगे कहा कि दोनों देशों के बीच सिर्फ एक ही मुद्दा है और वो है कश्मीर है। इसलिए दोनों देशों को सभ्य और अच्छे पड़ोसी देशों की तरह इस मुद्दे को सुलझा लेना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।