Hindi Newsविदेश न्यूज़Married teacher used to send topless photo after relationship with her 15 year old school student

शादीशुदा टीचर अपने स्कूल के 15 साल के छात्र के साथ संबंध के बाद भेजती थी टॉपलेस फोटो

एक शादीशुदा टीचर जिस स्कूल में पढ़ाती थी उसी स्कूल के एक 15 वर्षीय छात्र के साथ एकांत जगह पर जाकर संबंध बनाती थी और उसके बाद उसे अपनी टॉपलेस तस्वीरें स्नेपचैट के जरिए भेजा करती थी। बाद में ये...

Rajesh Kumar एजेंसी, बकिंघमशायर।Wed, 2 Sep 2020 03:57 PM
share Share
Follow Us on
शादीशुदा टीचर अपने स्कूल के 15 साल के छात्र के साथ संबंध के बाद भेजती थी टॉपलेस फोटो

एक शादीशुदा टीचर जिस स्कूल में पढ़ाती थी उसी स्कूल के एक 15 वर्षीय छात्र के साथ एकांत जगह पर जाकर संबंध बनाती थी और उसके बाद उसे अपनी टॉपलेस तस्वीरें स्नेपचैट के जरिए भेजा करती थी। बाद में ये तस्वीरें स्कूल में सर्कुलेट हो गईं। इस पूरे मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई हुई।

बकिंघमशायर में एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्पोर्ट्स अवॉर्ड के बाद 53 वर्षीय टीचर कैंडिस बारबर ने कथित तौर पर उस छात्र से कहा कि उसके साथ सोने के बाद वह शायद उसके बच्चे की मां बन जाएगी। बारबर ने पुलिस को बताया कि जरूर उसका अकाउंट हैक किया गया होगा और पॉजिशन ऑफ ट्रस्ट समेत छात्र के साथ लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।

सेकेंडरी स्कूल की उस महिला टीचर की टॉपलेस तस्वीरें सर्कुलेट होने के बाद वहां की हेडमास्टर को छात्र के साथ उस टीचर के यौन संबंध के बारे में पता चला। आयलेसबरी क्राउन कोर्ट को यह बताया गया कि स्कूल के स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स डे के बाद बारबर उस लड़के के करीब आई और उसे अपने स्नैपचेट में जोड़ा। अभियोजन पक्ष के वकील ने आरोप लगाया कि उसके बाद महिला टीचर उस लड़का को अपनी कार में एकांत जगह पर लेकर गई और उसके साथ यौन संबंध बनाया।

जजों ने सुना कि किस तरह से महिला स्कूल टीचर जिसका खुद का स्कूल जाने लायक बच्चा है, वह उसके बाद लड़के के साथ दो अवैध अन्य कोशिशों के लिए लड़के के साथ मुलाकात की और बाद में उसे अपनी टॉपलेस तस्वीरें भेजी, जो बाद में स्कूल में सर्कुलेट हुईं। अभियोजन पक्ष के रिचर्ड मिल्ने ने कहा, 'यह वयस्क टीचर और एक छात्र के बीच यौन संबंध का मामला है, जहां पर वह खुद पढ़ाती हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें