मालदीव की संप्रभुता का पूरा समर्थन करता है चीन, राष्ट्रपति मुइज्जू ने ड्रैगन के फिर पढ़े कसीदे
चीन समर्थक नेता माने जाने वाले मुइज्जू ने अपनी चीन यात्रा के दौरान मालदीव को बीजिंग के करीब लाने की कोशिश की। दोनों देशों ने अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक ले जाने की घोषणा की।

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने चीन के साथ अपने देश के रणनीतिक संबंधों की एक बार फिर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि दोनों देश एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और बीजिंग हिंद महासागर में स्थित उनके द्विपीय देश की संप्रभुता का पूरा समर्थन करता है। पिछले साल नवंबर में राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद मालदीव के भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों में आई असहजता के बीच मुइज्जू ने यह टिप्पणी की है। राष्ट्रपति शी चिनफिंग के आमंत्रण पर चीन की राजकीय यात्रा के बाद शनिवार को मुइज्जू मालदीव लौटे। उन्होंने कहा कि चीन ने 1972 में राजनयिक संबंध स्थापित करने के बाद से मालदीव के विकास में सहायता प्रदान की है।
चीन समर्थक नेता माने जाने वाले मुइज्जू ने हाल में संपन्न अपनी चीन यात्रा के दौरान मालदीव को बीजिंग के करीब लाने की कोशिश की। दोनों देशों ने अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक ले जाने की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि चीन की 'बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव' द्विपक्षीय संबंधों को एक नए स्तर पर ले गई है। चीन के सरकारी सीजीटीएन चैनल के साथ साक्षात्कार में मुइज्जू के हवाले से कहा गया था कि चीन ऐसा देश नहीं है, जो मालदीव के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करेगा, यही कारण है कि दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध हैं। मुइज्जू ने यह भी कहा था कि मालदीव और चीन एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। चीन मालदीव की संप्रभुता का पूरी तरह से समर्थन करता है।
'चीन-मालदीव के संबंध होंगे और अधिक मजबूत'
राष्ट्रपति मुइज्जू के हवाले से सरकारी पीएसएम न्यूज ने कहा कि चीन और मालदीव के संबंध भविष्य में और अधिक मजबूत होंगे। मुइज्जू ने कहा कि चीन के राष्ट्रपति चिनफिंग नागरिकों के हितों को सबसे अधिक तरजीह देते हैं और उनके नेतृत्व में चीन की अर्थव्यवस्था नयी बुलंदियों पर पहुंच गई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि चीन की सरकार लक्ष्य हासिल करने में मालदीव की मदद करेगी। मुइज्जू ने भारत से कहा है कि वह मालदीव में तैनात अपने सैनिकों को 15 मार्च तक वापस बुलाए। उनकी यह टिप्पणी मालदीव सरकार के तीन उपमंत्रियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर मालदीव और भारत के बीच उपजे विवाद के बीच आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।