महिला एंकर ने सफेद बालों के साथ किया शो, चैनल ने दिखाया बाहर का रास्ता
सीटीवी न्यूज ने एंकर लिसा लाफ्लैम को बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस घटना के बाद टीवी की दुनिया में इस पर नई बहस शुरू हो गई। फिलहाल अब इस मामले में चैनल ने जांच के आदेश दिए हैं।
कनाडा के सीटीवी न्यूज चैनल की फेमस एंकर लिसा लाफ्लैम पिछले काफी समय से चर्चा में हैं। इसका कारण यह है कि पिछले दिनों उन्हें चैनल से इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि उन्होंने अपने बालों को बिना रंगे हुए टीवी पर लाइव शो कर दिया। इसके बाद सीटीवी न्यूज ने एंकर लिसा लाफ्लैम को बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस घटना के बाद टीवी की दुनिया में इस पर नई बहस शुरू हो गई।
सीटीवी के साथ 35 सालों से जुड़ी थीं
दरअसल, न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक लिसा लाफ्लैम सीटीवी न्यूज नेटवर्क के साथ 35 सालों से जुड़ी हुई थीं। लिसा लाफ्लैम ने पिछले हफ्ते ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके ग्रे बालों की वजह से उन्हें शो से बाहर कर दिया गया है। ला फ्लेम के इस वीडियो के बाद हड़कंप मच गया।
कंपनी की सफाई- यह एक व्यावसायिक निर्णय
एक तरफ जहां लिसा लाफ्लैम के इस दावे ने सबको चौंका दिया वहीं चैनल की तरफ से एक अनाधिकारिक बयान में कहा गया कि उन्हें उनके बालों की वजह से नौकरी सेन हीं निकाला गया। सीटीवी मीडिया की पैरेंट कंपनी बेल मीडिया ने भी इस बात से इनकार किया है कि लाफ्लैम के निष्कासन का उसकी उम्र या सफेद बाल हैं। कंपनी का कहना है कि लाफ्लैम के अनुबंध को समाप्त करना एक व्यावसायिक निर्णय था।
चैनल ने दिए मामले की जांच के आदेश
उधर लिसा लाफ्लैम के निष्कासन के बाद सोशल मीडिया पर लोग नाराज हैं। कनाडा के 70 से अधिक प्रमुख पत्रकारों, कार्यकर्ताओं, राजनेताओं और कलाकारों ने लाफ्लैम की बर्खास्तगी की निंदा करते हुए एक खुले पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। फिलहाल अब इस मामले में चैनल ने जांच के आदेश दिए हैं।
कनाडा में काफी फेमस हैं लिसा लाफ्लैम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लिसा लाफ्लैम ने पिछले 35 सालों से सीटीवी न्यूज के लिए प्राकृतिक आपदाओं और युद्ध क्षेत्रों को कवर किया है। हाल ही में उन्हें कनाडाई स्क्रीन अवार्ड्स में बेस्ट समाचार एंकर के अवार्ड से सम्मानित किया गया था। कनाडा में कई प्रसिद्ध लोग ला फ्लेम के जाने को लेकर हैरानी और दुख जता रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।