कतर में फीफा फाइनल देखने पहुंचा खास शख्स, नॉर्थ कोरियन तानााशाह किम जोंग से मिलती है शक्ल
पूरी दुनिया फीफा वर्ल्डकप के फाइनल का इंतजार कर रही है। कतर में होने वाले इस फाइनल मैच को देखने के लिए अलग-अलग जगहों से लोग पहुंच रहे हैं। इस बीच यहां एक ऐसा खास शख्स पहुंचा है, जिसकी चर्चा है।
पूरी दुनिया फीफा वर्ल्डकप के फाइनल का इंतजार कर रही है। कतर में होने वाले इस फाइनल मैच को देखने के लिए अलग-अलग जगहों से लोग पहुंच रहे हैं। इस बीच यहां एक ऐसा शख्स पहुंचा हुआ है, जिसको देखकर लोग हैरान हो रहे हैं। यह शख्स है नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का हमशक्ल। इस शख्स का नाम है होवार्ड। होवार्ड ने भी फाइनल के लिए कतर में पहुंचने पर खुशी जताई है।
ट्विटर पर लिखी यह बात
गौरतलब है कि फीफा विश्वकप मुकाबलों की शुरुआत के वक्त होवार्ड ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में उन्होंने व्यंग करते हुए लिखा था वह नॉर्थ कोरिया में 2030 में विश्वकप के लिए लॉबिइंग कर रहे हैं। अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच होने वाले विश्वकप फाइनल से पूर्व होवार्ड ने ट्विटर पर लिखा है कि मैं ब्राजील और रशिया में भी वर्ल्डकप में मौजूद था।
किम के ऊपर करते हैं व्यंग
होवार्ड ने लिखा कि कतर में हो रहे इस विश्वकप की बात ही कुछ और ही है। यहां मेरे आसपास मौजूद सभी लोग बेहद सोबर हैं। उन्होंने लिखा कि सबवे से 20 मिनट की वॉक पर बीयर पा सकते हैं। आप सिर्फ अपने विदेशी होने का पास दिखाएं और एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान आपको स्पेशल ट्रीटमेंट मिलेगा। गौरतलब है कि होवार्ड ऑस्ट्रेलिया के निवासी हैं और पेशे से म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं। उनका कहना है कि किम जोंग उन से मिलती शक्ल-सूरत का इस्तेमाल वह इस तानाशाह के ऊपर व्यंग के रूप में करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।