Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़Indian citizen returned after one year from Pakistan

वतन वापसीः पाकिस्तान से एक साल बाद लौटा भारतीय नागरिक

पाकिस्तान की सीमा में करीब एक वर्ष पहले भूलवश प्रवेश करने वाले भारतीय नागरिक को वाघा सीमा पर भारतीय अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया।  पाकिस्तान की सेना के मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक...

एजेंसी लाहौरMon, 30 April 2018 10:15 AM
share Share

पाकिस्तान की सीमा में करीब एक वर्ष पहले भूलवश प्रवेश करने वाले भारतीय नागरिक को वाघा सीमा पर भारतीय अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया। 

पाकिस्तान की सेना के मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के मुताबिक पंजाब रेंजर्स द्वारा कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद दलवंदर सिंह (23) को कल सीमा सुरक्षा बल ( बीएसएफ ) के सुपुर्द कर दिया गया। 

आईएसपीआर ने कहा कि सिंह भूलवश सीमा पार कर गए थे और लाहौर से 50 किलोमीटर दूर कसूर के नजदीक बल्लनवाला गांव में छह मार्च 2017 को प्रवेश कर गए थे। 

बहरहाल , पाकिस्तानी अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि सिंह को कब गिरफ्तार किया गया और कितने समय तक वह सुरक्षा एजेंसियों की हिरासत में रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें